8th Pay Commission: 1 जनवरी 2026 से बढ़कर आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? जानें 8वें वेतन आयोग के एरियर पर लेटेस्ट अपडेट

8th Pay Commission: देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग के एरियर को लेकर जवाब दिया गया है.
Money

सांकेतिक तस्‍वीर

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. लंबे समय के केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. यह सवाल संसद में भी गूंजा. सदन में सवाल किया गया कि क्‍या 1 जनवरी 2026 से 8th Pay Commission के तहत कर्मचारियों का एरियर मिलेगा? इस पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया है.

क्या 1 जनवरी से मिलेगा 8वें वेतन आयोग का एरियर

संसद के शीतकालीन सत्र में 8वें वेतन आयोग के लागू करने को लेकर मामला उठाया गया. इस सवाल पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा- ‘8वें वेतन आयोग को लागू करने की तारीख सरकार उचित समय पर तय करेगी.’ उन्होंने आगे कहा- ‘आयोग की सिफारिशें स्वीकार होने के बाद उसके लिए आवश्यक बजटीय प्रावधान किए जाएंगे.’ मंत्री पंकज चौधरी के इस जवाब के बाद से माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार इसे लागू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन एरियर 1 जनवरी से दिया जाएगा, यह स्‍पष्‍ट नहीं है.

कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?

बता दें कि सरकार ने नवंबर 2025 में 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी थी. साथ ही आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 18 महीने का समय दिया है. इसके मुताबिक 8वें वेतनमान को लेकर आयोग की रिपोर्ट 2027 के मिड में आने की संभावना है. रिपोर्ट आने के बाद सरकार के सिफारिशों की समीक्षा होगी. इसके बाद कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी और नए स्‍ट्रक्‍चर का नोटिफिकेशन जारी होगा. इस पूरी प्रक्रिया में 3 से 6 महीने का अतिरिक्‍त समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हो जाएं सावधान! ये गलतियां खाली कर सकती हैं आपका बैंक अकाउंट

8वें वेतन आयोग के बाद कितनी मिलेगी सैलरी?

इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 76,500 रुपए महंगाई भत्ता 44,370 रुपए और मकान किराया भत्ता 22,950 रुपए है, तो एक महीने की कुल सैलरी 1,43,820 रुपए बनती है. वेतन संशोधन के बाद बेसिक वेतन बढ़कर करीब 1,53,000 रुपए हो सकता है. वहीं, मकान किराया भत्ता करीब 41,310 रुपए पहुंच सकता है. यानी सैलरी करीब 1,94,310 रुपए हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें