मुझे यहां घर जैसा महसूस हो रहा है, मेरा गुजरात भी…’, इथियोपिया की संसद में बोले PM मोदी
इथियोपिया के संसद में संबोधित करते हुए पीएम मोदी.
PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अदीस अबाबा में इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आप सबके सामने खड़ा होना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है. शेरों की भूमि इथियोपिया में होना अद्भुत है. मुझे यहां घर जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि मेरा गुजरात भी शेरो की धरती है.
इथियोपियाई संसद को संबोधित करते हुए PM मोदी बोले, “कल मुझे इथियोपिया का ‘महान सम्मान निशान’ प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं भारत की जनता की ओर से हाथ जोड़कर और विनम्रतापूर्वक इस पुरस्कार को स्वीकार करता हूं. मैं आपकी संसद, आपकी जनता और आपकी लोकतांत्रिक यात्रा के प्रति बहुत सम्मान के साथ आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूं. भारत की 1.4 अरब जनता की ओर से, मैं मित्रता, सद्भावना और भाईचारे की शुभकामनाएं लेकर आया हूं.”
#WATCH | In Ethiopian Parliament, PM Modi says, "India and Ethiopia share warmth in climate as well as in spirit. Nearly 2000 years ago, our ancestors built connections across the great waters. Across the Indian Ocean, merchants sailed with spices and gold, but they traded more… pic.twitter.com/NZBKc5mnSJ
— ANI (@ANI) December 17, 2025
उन्होंने कहा, “भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ और इथियोपिया का राष्ट्रीय गान, दोनों में हमारी भूमि को माता के रूप में संबोधित किया गया है. ये हमें अपनी विरासत, संस्कृति और सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ और इथियोपिया का राष्ट्रीय गान, दोनों में हमारी भूमि को माता के रूप में संबोधित किया गया है. ये हमें अपनी विरासत, संस्कृति और सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं.”
भविष्य को आकार देने वालों से कर रहा बात
PM मोदी बोले, “इस महान भवन में आपके कानून बनते हैं, यहां जनता की इच्छा राज्य की इच्छा बन जाती है, और जब राज्य की इच्छा जनता की इच्छा के अनुरूप होती है, तभी कार्यक्रमों का पहिया आगे बढ़ता है. आपके माध्यम से, मैं खेतों में काम कर रहे आपके किसानों से, नए विचारों को साकार कर रहे उद्यमियों से, समुदायों का नेतृत्व कर रही महिलाओं से और इथियोपिया के उन युवाओं से भी बात कर रहा हूं जो भविष्य को आकार दे रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “भारतीय कंपनियां इथियोपिया में सबसे बड़े निवेशकों में से हैं. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में 5 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और 75,000 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं. हमने भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया है. कोविड-19 के दौरान भारत ने 150 से अधिक देशों को दवाएं और टीके भेजे. इथियोपिया को 40 लाख से अधिक टीके की खुराक की आपूर्ति करना भारत के लिए गर्व की बात थी.”