‘मामला कोर्ट में है, संयम बरतें…’, Bastian पब विवाद में केस दर्ज होने पर बोलीं शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty News: बेंगलुरु पुलिस ने Bastian Garden City पब समेत 2 और पब्स के खिलाफ तय समय से अधिक तक संचालन करने के आरोप में केस दर्ज किया है.
Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)

Shilpa Shetty News: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बिजनेसवुमन शिल्पा शेट्टी के ऊपर बेंगलुरु में केस दर्ज हुआ है. जिसके बाद उन्होंने बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है. यह केस Bastian Garden City पब को लेकर दर्ज किया है. इस पब में शिल्पा शेट्टी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई जा रही है. हालांकि उन्होंने मामले को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी है और अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

बेंगलुरु पुलिस ने Bastian Garden City पब समेत 2 और पब्स के खिलाफ तय समय से अधिक तक संचालन करने के आरोप में केस दर्ज किया है. जिस पर सफाई देते हुए शिल्पा ने कहा कि जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, उन्हें बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रूप देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में पहले से ही एक क्वैशिंग पिटीशन दायर की जा चुकी है, जो वर्तमान में कोर्ट के विचाराधीन है.

मीडिया से की अपील

एक्ट्रेस ने अपने बयान में बताया कि हमने पुलिस की जांच में पूरा सहयोग किया है. हमें पूरा विश्वास भी है कि न्याय मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से अपील की है कि जब तक मामला कोर्ट में है तब तक संयम बरता जाए. क्योंकि मीडिया एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह की खबरें चला रहे थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने खुद संयम बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः संसद के अंदर TMC सांसद कीर्ति आजाद पी रहे थे ई-सिगरेट? बीजेपी ने शेयर किया Video

आयकर विभाग ने भी मारा छापा

बता दें, जिस Bastian Garden City पब में एक्ट्रेस का नाम शामिल है, उसे Bastian Hospitality संचालित करती है. इसकी स्थापना बिजनेसमैन रंजीत बिंद्रा ने की थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसमें साल 2019 में शिल्पा शेट्टी ने इनवेस्ट किया था. विवाद के बीच आयकर विभाग ने रेड मारी है, जिसके कार्रवाई की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पुलिस अब संचालन के नियमों और उल्लंघन के आरोपों की जांच करने में जुटी है. फिलहाल, एक्ट्रेस ने इस पर अपनी सफाई दी है.

ज़रूर पढ़ें