राजा रघुवंशी हत्याकांड: जेल से बाहर आने के लिए हर पैंतरे आजमा रही सोनम रघुवंशी, तीसरी बार दायर की जमानत याचिका
राजा और सोनम रघुवंशी
Raja Raghvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े मामले में एक बार फिर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. इस हत्याकांड की आरोपी सोनम ने शिलांग कोर्ट में जमानत के लिए तीसरी बार आवेदन प्रस्तुत किया है. जमानत याचिका में सोनम ने दावा किया है कि यदि उसे रिहा किया जाता है तो वह किसी भी तरह से साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं करेगी. यह याचिका उसके वकील के माध्यम से अदालत में दायर की गई है.
राजा रघुवंशी का परिवार करेगा याचिका का विरोध
वहीं मृतक राजा रघुवंशी का परिवार इस याचिका का विरोध करने की तैयारी में है. परिजनों का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और आरोपी को जमानत देना न्यायहित में नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सोनम की जमानत याचिकाएं कोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी हैं.
हनीमून पर की राजा रघुवंशी की हत्या
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय रवाना हुए थे. 24 मई को राजा और सोनम से परिजनों का संपर्क टूट गया जिसके बाद 27 मई से उनकी तलाश शुरू की गई. लंबी खोजबीन के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खाई में मिला. अगले दिन आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी हत्या पेड़ काटने वाले धारदार हथियार से की गई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. कुछ दिनों बाद सच सामने आया और सोनम रघुवंशी इस हत्याकांड की असली मास्टर माइंड निकली.
साेनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या का प्लान बनाया था. मामले में सच सामने आने के बाद पुलिस ने सभ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और सभी को जेल भेज दिया गया. इस मामले में अब अदालत के अगले फैसले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.