Bhopal Metro: 20 दिसंबर को होगा भोपाल मेट्रो का उद्घाटन, मैन्युअल मिलेगा टिकट, पहले दिन नहीं होगी फ्री की सवारी

भोपाल मेट्रो के एमडी कृष्ण चैतन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कमर्शियल रन 21 दिसंबर से शुरू होगा. हर दिन सुभाष नगर और एम्स के बीच 17 बार भोपाल मेट्रो दौड़ेगी.
Bhopal Metro (File Photo)

भोपाल मेट्रो(File Photo)

MP News: भोपाल मेट्रो का उद्घाटन 20 दिसंबर को होगा. भोपाल मेट्रो के एमडी कृष्ण चैतन्य ने मेट्रो के उद्घाटन को लेकर जानकारी दी. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि मेट्रो का उद्घाटन 20 दिसंबर को होगा, जबकि 21 दिसंबर से रोजाना कमर्शियल रन शुरू होगा. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.

रोजाना 17 राउंड चलेगी भोपाल मेट्रो

भोपाल मेट्रो के एमडी कृष्ण चैतन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कमर्शियल रन 21 दिसंबर से शुरू होगा. हर दिन सुभाष नगर और एम्स के बीच 17 बार भोपाल मेट्रो दौड़ेगी. 9 मेट्रो ट्रेन सुभाष नगर से एम्स तक चलेगी, वहीं 8 मेट्रो ट्रेन एम्स से सुभाष नगर तक चलेगी, 8 में से 6 मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग आइडेंटिफाई कर लिया गया है.

मेट्रो का टिकट मैन्युअल मिलेगा

भोपाल मेट्रो के एमडी ने बताया कि 21 दिसंबर को कमर्शियल रन का पहला दिन है. पहले दिन से ही मेट्रो का टिकट चार्जेबल होगा. फिलहाल टिकट मैन्युअल मिलेंगे. मेट्रो में एकबार में 200 से 250 लोग बैठेंगे. उन्होंने बताया कि मेट्रो संचालक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब बस उद्घाटन का इंतजार है.

6.2 किमी लंबे रूट पर होगा संचालन

मध्यप्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के अनुसार, पहले व्यावसायिक परिचालन की शुरुआत सुभाष नगर (Subhash Nagar) से लेकर AIIMS Bhopal तक के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगी. मेट्रो का संचालन शुरू में 6.2 किमी लंबे रूट पर होगा, जो सुभाष नगर डिपो से AIIMS तक है. इस रूट में कई स्टेशन जैसे सुभाष नगर, रानी कमलापति, अलकापुरी अन्य शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं: Vindhya Gaurav Samman 2025: रीवा में सजेगा ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ का मंच, ‘विंध्य म पंचाइत’ पर विस्तार से होगी चर्चा

ज़रूर पढ़ें