MP News: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! 30 घंटे तक घने जंगल में 200 फीट गहरी खाई में ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर, पुलिस ने किया रेस्क्यू
200 फीट गहरी खाई से रेस्क्यू करके ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला गया.
Input: मुकेश तिवारी
MP News: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! ये कहावत मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सही साबित होती हुई दिखाई दे रही है. सिलेवानी घाटी के पास एक ड्राइवर ट्रक समेत 200 फीट गहरी खाई में फंस गया था. घने जंगलों में ड्राइवर 30 घंंटों तक भूखा-प्यासा फंसा रहा. लेकिन पुलिस किसी तरह लोकेशन ट्रेस करके मौके पर पहुंची और ड्राइवर को बचा लिया.
GPS से पता चली लोकेशन
मामले को लेकर ट्रक मालिक रवि बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर आसिफ मंगलवार को ग्राम चांद से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव के लिए रवाना हुआ था. लेकिन वह बोरगांव नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने जीपीएस की मदद ली. पता चला कि ट्रक की लोकेशन सिलेवानी घाटी में एक अंधे मोड़ की खाई के पास की है.
‘भूख प्यास से हालत खराब हो गई थी’
ट्रक ड्राइवर आसिफ ने बताया, भूख-प्यास से हालत और खराब हो रही थी. ठंड के कारण दिमाग जाम सा हो रहा था. पूरा शरीर अकड़ रहा था. लग रहा था ऐसे ही मर जाऊंगा. मेरे परिवार का क्या होगा. पत्नी और दो बच्चों की देख-रेख कौन करेगा? अंदर से उम्मीद थी कि कोई तो मदद के लिए आएगा. हालांकि हिम्मत टूट सी रही थी. कई बार उठकर बैठता और फिर वहीं लेट जाता. कब सोया कब जागा, पता नहीं चला.
पुलिस ने किया रेस्क्यू
उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि जैसे ही हम लोगों को ट्रक की लोकेशन मिली हम लोग वहां पहुंच गए. पुलिस के साथ ट्रक मालिक रवि बघेल समेत 30-35 लोग थे. सबसे पहले जैसे-तैसे ड्राइवर आसिफ को बाहर निकाला. फिलहाल आसिफ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: 20 दिसंबर को होगा भोपाल मेट्रो का उद्घाटन, मैन्युअल मिलेगा टिकट, पहले दिन नहीं होगी फ्री की सवारी