MP News: बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिसवालों ने बेचे कंबल और फल, फेरीवाले बनकर बिछाया जाल, जानिए आरोपियों को कैसे पकड़ा

पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की पहचान के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच कर रही है. संदिग्धों के पैटर्न को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, जिससे आगे होने वाली वारदातों को भी रोका जा सके.
In Khandwa, the police caught the criminals by disguising themselves as hawkers.

खंडवा में फेरीवाले का भेस धारण करके पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा.

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस (police) ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक अनोखी रणनीति अपनाई है. पुलिसवालों ने फेरीवाले (hawker) का भेस बनाकर आरोपियों के इलाके में पहुंच गए और फिर योजना बनाकर बदमाशों को दबोच लिया.

कंबल और फल बेचकर बदमाशों को पकड़ा

पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए भेस बदलने का प्लान बताया. आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिसकर्मियों ने कंबल और फल बेचे. आरोपियों के इलाके में फल बेचने की आवाज लगाई. जैसे ही बदमाश सामने आए, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

खुद को पुलिस बताकर लूट कर रहे थे बदमाश

पदम नगर थाना पुलिस को कुछ दिन पहले एक व्यापारी के साथ हुई दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना मिली थी. इस लूट में बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर व्यापारी से मिले और व्यापीर से सोने की चेन और अंगूठी छीन ली. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों के पैटर्न की पहचान की. पुलिस की जांच मेंसामने निकलकर आया कि इसमें ईरानी गिरोह के सदस्य हैं और अन्य जिलों में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने फेरीवालों का भेस बनाकर बदमाशों को पकड़ने की योजना बनाई.

गिरोह के साथियों के लिए CCTV खंगाल रही पुलिस

पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की पहचान के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच कर रही है. संदिग्धों के पैटर्न को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, जिससे आगे होने वाली वारदातों को भी रोका जा सके. पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना के बाद से एक विशेष टीम बनाई गई थी जो आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही.

ये भी पढ़ें: MP News: टीकमगढ़ में बिजली बिल बकाया होने पर किसान का ट्रैक्टर जब्त, चाबी ना मिलने पर धक्का लगाकर ले गए विभाग के कर्मचारी

ज़रूर पढ़ें