Bhopal Metro के उद्घाटन को लेकर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, शाम 5 बजे तक यातायात व्यवस्था रहेगी प्रभावित
भोपाल मेट्रो(File Photo)
MP News: कल यानी 20 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का उद्घाटन होगा. भोपाल मेट्रो के उद्घाटन में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम वीवीआईपी का शहर में मूवमेंट होगा. इसको देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है. अगर आप भी 20 दिसंबर को मेट्रो वाले मार्ग पर निकलने वाले हैं तो आपके लिए भी भोपाल पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जानना जरूरी है.
शाम 5 बजे तक यातायात व्यवस्था रहेगी प्रभावित
भोपाल पुलिस ने 20 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि मेट्रो रेल परियोजना का सुभाष नगर से एम्स तक शुभांरभ कार्यक्रम सुभाष नगर पर होना प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केन्द्रीय केबीनट मंत्री और अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे. साथ ही बड़ी संख्या में आम लोग भी अपने वाहनों से कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान शाम 5 बजे से यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी.
ट्रैफिक के दौरान ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिंसी चैराहा से सुभाष नगर ब्रिज तक यातायात परिवर्तित रहेगा. इसलिए इस मार्ग पर आवागमन करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वैकल्पिक मार्ग- SBI तिराहा से जेल मुख्यालय, कन्ट्रोल रूम होकर और सुभाष ब्रिज से प्रभात होकर आवागमन कर सकेंगे. दो-पहिया एवं चार-पहिया (जीप/कार) सुभाष नगर ब्रिज से प्रभात, बोगदा पुल होकर आवागमन कर सकेगें.
21 दिसंबर से शुरू होगा कमर्शियल रन
21 दिसंबर से एम्स मेट्रो स्टेशन और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के बीच कमर्शियल रन शुरू होगा. लगभग 7 किमी के इस ऑरेंज लाइन में 8 स्टेशन शामिल हैं. एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर शामिल हैं. बता दें कि एमपी मेट्रो में प्रतिदिन कुल 17 ट्रिप (एम्स से सुभाष नगरः 09 ट्रिप, सुभाष नगर से एम्सः 08 ट्रिप) हैं.