अमेरिका ने अपने सैनिकों की मौत का लिया बदला, सीरिया में की एयरस्ट्राइक, ISIS के कई ठिकाने धुंआ-धुंआ

US Syria Airstrike: अमेरिकी सेना ने सीरिया द्वारा किए गए घातक हमले में मारे गए अपने सैनिकों का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ की शुरुआत कर दी है.
US military airstrike

अमेरिका ने सीरिया में की एयरस्ट्राइक

US Airstrike: अमेरिका ने एक बार फिर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सैन्य अभियान छेड़ दिया है. अमेरिकी सेना ने सीरिया द्वारा किए गए घातक हमले में मारे गए अपने सैनिकों का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ की शुरुआत कर दी है. इस स्ट्राइक का मकसद ISIS के पूरे नेटवर्क को खत्म करना बताया जा रहा है. इसकी जानकारी पेंटागन प्रमुख पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी है.

पेंटागन प्रमुख पीट हेगसेथ ने एक्स पर लिखा, “13 दिसंबर को सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हुए हमले में तीन लोगों की जान चली गई थी, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक आम नागरिक शामिल है. जबकि तीन सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए थे. अमेरिका ने इसी हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई शुरू की गई है. अमेरिका अपने नागरिकों और सैनिकों पर हमले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. जो भी दुनिया में कहीं भी अमेरिकियों को निशाना बनाएगा, उसका पीछा कर उसे खत्म किया जाएगा.”

अमेरिका ने कई घातक हथियारों का किया उपयोग

इस ऑपरेशन में आमेरिका ने अपनी सैन्य ताकतों का भी प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, हमलों में AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर, HIMARS रॉकेट सिस्टम, एफ-15 ईगल फाइटर जेट और ए-10 थंडरबोल्ट अटैक एयरक्राफ्ट शामिल हैं. इसके अलावा भी कई बड़े और घातक हथियारों को शामिल किया गया है. अमेरिका की यह सैन्य कार्रवाई यह दर्शाती है कि अमेरिका अपने लोगों पर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और किसी भी हालत में पीछे नहीं हटने वाला है.

ये भी पढ़ेंः ‘पूरे बांग्लादेश को हिला दूंगा…’, उस्मान हादी के हत्यारे ने वारदात से पहले ही गर्लफ्रेंड को सब बता दिया था

70 से ज्यादा ठिकाने तबाह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो भी आतंकी संगठन अमेरिका हमला करने या धमकी देने की कोशिश करेगा, उसे पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक तरीके से जवाब दिया जाएगा. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अमेरिकी सैनिकों ने इस अभियान के तहत सीरिया में ISIS के करीब 70 ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिए हैं. अमेरिका का साफ कहना है कि अगर हालात यही रहा तो आने वाले दिनों में और भी घातक तरीके से सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें