SIR पर बवाल के बीच ममता के गढ़ में पीएम मोदी, बंगाल में बढ़ेगा सियासी पारा
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम बंगाल के नदिया जिले में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बंगाल में इन दिनों SIR को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऐसे में पीएम का दौरान सियासी पारा को बढ़ा सकता है. पीएम मोदी ने बंगाल दौरे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी और TMC पर कटाक्ष करते हुए लिखा, टीएमसी की लूट और धमकियों ने सारी हदें पार कर दी हैं. इसीलिए भाजपा ही जनता की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी अहम रहने वाला है, साथ ही बंगाल की राजनीति का सियासी पारा भी बढ़ा सकता है. क्योंकि इस समय जहां एक ओर बंगाल में एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी और टीएमसी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और इसी बीच पीएम मोदी का दौरा भी है. TMC एसआईआर का विरोध कर रही है.
In the afternoon tomorrow, 20th December, I will address a BJP rally in Ranaghat. The people of West Bengal are benefitting from numerous pro-people initiatives of the Central Government. At the same time, they are suffering due to the TMC’s misgovernance in every sector.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2025
The…
पीएम मोदी आज राणाघाट में एसआईआर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार को घेर सकते हैं. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी जनता के सामने रख सकते हैं. पीएम का यह दौरान विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट की ‘दबंगई’, यात्री को कर दिया लहूलुहान, एयर इंडिया ने किया सस्पेंड
3200 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के में 3200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसमें एनएचएस-34 के बरजागुली-कृष्णानगर खंड के 66.7 किलोमीटर लंबे 4-लेन मार्ग और एनएचएस-34 के बारासात-बरजागुली खंड के 4-लेन मार्ग शामिल है. इस मार्ग की वजह से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच आवागमन बेहतर होगा.