हिजाब विवाद को मायावती ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, CM नीतीश कुमार को दी ये सलाह
नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर मायावती का आया बयान.
Mayawati Reacted On Burqa Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिला कर्मचारी के चेहरे से सार्वजनिक मंच पर नकाब को हटा दिया. जिसके बाद विपक्ष ने तीखा हमला बोला. अब इस पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी की है. मायावती ने सीएम नीतीश कुमार को पश्चाताप करने की भी सलाह दी है.
मायावती ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा, डाक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरण के सार्वजनिक कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला डाक्टर का हिजाब (चेहरे का नक़ाब) हटाने का मामला सुलझने की बजाय, खासकर मंत्रियों आदि की बयानबाजी के कारण, विवाद का रूप लेकर यह लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है, जो दुखद व दुभाग्यपूर्ण है.”
पश्चाताप करने की दी सलाह
उन्होंने आगे कहा, “यह मामला पहली नजर में ही महिला सुरक्षा व सम्मान से जुड़ा होने के कारण माननीय मुख्यमंत्री के सीधे हस्तक्षेप से अब तक सुलझ जाना चाहिए था. खासकर तब जब कई जगहों पर ऐसी अन्य वारदातें भी सुनने को मिल रही हैं. अच्छा होगा कि मुख्यमंत्री इस घटना को सही परिप्रेक्ष्य में देखते हुए इसके लिये पश्चाताप कर लें और कड़वा होते जा रहे इस विवाद को यहीं पर खत्म करने का प्रयास करें.”
कथावाचक को सलामी देने के मामले में बोलीं?
हिजाब विवाद के अलावा भी मायावती ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने यूपी सरकार पर नियमों की अनदेखी करने के सवाल उठाए हैं. मायावती ने कहा, “बहराइच जिला पुलिस द्वारा पुलिस परेड में, स्थापित परम्परा/नियमों से हटकर, एक कथा वाचक को सलामी देने का मामला भी काफी बड़े विवाद में है और इसको लेकर सरकार कठघरे में है. पुलिस परेड व सलामी की अपनी परम्परा/नियम, मर्यादा, अनुशासन व पवित्रता है, जिसको लेकर खिलवाड़ कतई नहीं किया जाना चाहिए. यह अच्छी बात है कि यूपी के पुलिस प्रमुख ने इस घटना का संज्ञान लेकर जिला पुलिस कप्तान से जवाब तलब किया है. कार्रवाई का लोगों को इंतजार है. वैसे राज्य सरकार भी इसको गंभीरता से लेकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति पर रोक लगाए तो यह पुलिस प्रशासन/अनुशासन एवं कानून का राज के हक में उचित होगा.”
ये भी पढ़ेंः जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे इमरान खान, पाक कोर्ट ने करप्शन केस में पूर्व पीएम और पत्नी को 17 साल की सुनाई सजा
बांग्लादेश हिंसा पर भी जताई चिंता
मायावती ने बांग्लादेश पर भी चिंता जताते हुए कहा,”पड़ोसी देश बांग्लादेश में जो हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं तथा वहां भी नेपाल की तरह भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं, वे भी चिन्तनीय स्थिति है, जिसपर भी केन्द्र सरकार समुचित संज्ञान लेकर दीर्घकालीन नीति के तहत कार्य करे तो यह उचित होगा.”