MP News: मस्जिद में ऐसे आई मौत! अजान खत्म होने का इंतजार कर रहा शख्स गश्त खाकर गिरा, फिर कभी नहीं उठा, Video

मस्जिद में मौजूद लोग हाजी शेख अलीम को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने हाजी शेख को मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद की गई है.
A man suddenly died inside a mosque in Khandwa.

खंडवा में मस्जिद के अंदर अचानक शख्स की मौत हो गई.

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खंडवा की जामा मस्जिद कमेटी के एक मेंबर की मस्जिद के अंदर ही अचानक मौत हो गई. हाजी शेख अलीम ठेकेदार (56) मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

गश्त खाकर गिरे, फिर कभी नहीं उठे

पूरी मामला गुरुवार को हरिगंज स्थित खंडवा जामा मस्जिद का है. यहां करीब 20 सालों से मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार मस्जिद पहुंचे थे. वे वजू खाने के पास बैठे थे और अजान के खत्म होन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन तभी अचानक वे जमीन पर गिर पड़े. आसपास के लोग उनके पास पहुंचे. इससे पहले कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते हाजी शेख अलीम की सांसें बंद हो चुकी थीं.

डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया

मस्जिद में मौजूद लोग हाजी शेख अलीम को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने हाजी शेख को मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद की गई है. जिसमें हाजी शेख के अचानक गिरने का वीडियो सामने आया है. शुक्रवार को उन्हें कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी विदेशी ताकतों से हाथ मिलाकर देश को कमजोर…’ कांग्रेस नेता के जर्मनी दौरे को लेकर मंत्री विश्वास सारंग का तंज

ज़रूर पढ़ें