गुना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत, 8 की हालत गंभीर
सांकेतिक तस्वीर
Guna News: गुना जिले के धरनावदा क्षेत्र में देर रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. जन्मदिन समारोह से लौट रही एक फोर व्हीलर कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार 12 लोगों में से दो की मौके पर ही जान चली गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में दो लोगों की मौत
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान लाल सिंह (37) निवासी उकाबद खुर्द और माया कंजर पत्नी रामदास निवासी बिलौरी चिंता कटारा के रूप में हुई है. वहीं दुर्घटना में मोहन पुत्र बाबूलाल, नरेंद्र लोधा, चंचल बाई, अरविंद लोधा, फूल सिंह, रायना बाई, नगमा कंजर और रूप सिंह घायल हुए हैं.
गंभीर घायल लोगों का चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा तुरंत सक्रिय हो गई. चार इमरजेंसी एम्बुलेंस मौके पर भेजी गईं, जहां ईएमटी टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया. घायलों की संख्या अधिक होने के कारण राघौगढ़, गुना जिला अस्पताल और कुंभराज से अतिरिक्त एम्बुलेंस भी बुलानी पड़ीं. सभी घायलों को जिला अस्पताल गुना में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.
ये भी पढे़ं- दतिया में वैक्सीनेशन के बाद एक बच्चे की मौत, 3 की बिगड़ी तबीयत, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश