MP News: मंत्री की पैर की ठोकर से उखड़ गई नई सड़क, प्रतिमा बागरी ने ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया, Video

सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता को देखकर मंत्री प्रतिमा बागरी ने मौके पर ही कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही सड़क निर्माण में हुई लापरवाही के लिए इंजीनियर से सवाल किए.
The road broke apart as soon as Minister Pratima Bagri kicked it.

मंत्री प्रतिमा बागरी के ठोकर मारते ही सड़क उखड़ गई.

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) ने औचक निरीक्षण (surprise inspection) किया. मंत्री के इस औचक निरीक्षण ने सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी. जब मंत्री ने चर्चित सड़क परियोजना का जायजा लिया और उस पर पैर से ठोकर मारी, तो नई सड़क की परतें उखड़ गईं. जिसके बाद मंत्री भड़क गईं और ठेकेदार का लाइसेंस कैंसिल कर दिया.

सड़क परियोजना में घटिया क्वालिटी का का खुलासा

पूरा मामला सतना जिले का है. यहां कोठी तहसील से पोड़ी-मनकहरी तक बनी करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण (renovation) कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार और गुणवत्ता की कमी देखी गई. राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जब अचानक मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने सड़क की जांच की और देखा कि नई देखी गई सड़क वाकई में घटिया सामग्री और कमजोर निर्माण के कारण ढहने वाली थी. इस दौरान मंत्री ने सड़क पर पैर से ठोकर मारी, जिससे सड़क की परत उखड़ गई.

इंजीनियर को लगाई कड़ी फटकार

सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता को देखकर मंत्री प्रतिमा बागरी ने मौके पर ही कार्यपालन यंत्री (executive engineer) बीआर सिंह को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही सड़क निर्माण में हुई लापरवाही के लिए इंजीनियर से सवाल किए. मंत्री ने पूछा कि जिम्मेदार अधिकारियों ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच कैसे नहीं की और जनता के पैसों की ऐसी बर्बादी कैसे हो सकती है. इसके बाद उन्होंने ठेका रद्द करने का आदेश भी जारी किया.

लोगों ने जताई नाराजगी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसों से किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘भारत वैश्व‍िक पटल पर नक्षत्र की तरह उभर रहा’, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- विपक्ष के नेता विदेश में देश को नीचा दिखाते हैं

ज़रूर पढ़ें