नए साल से पहले BCCI ने महिला क्रिकेटरों को दिया तोहफा, 2.5 गुना तक बढ़ाई सैलरी, जानें कितनी मिलेगी मैच फीस

BCCI: सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को एपेक्स काउंसिल की बैठक में महिला क्रिकेटरों की फीस बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब नए नियम के अनुसार, महिला घरेलू खिलाड़ी पहले की तुलना में 2.5 गुना तक कमाई कर पाएंगी.
women cricket Team

घरेलू महिला क्रिकेटरों की 2.5 गुना तक बढ़ी फीस.

Women Cricket Match Fee Hike: देशभर की महिला क्रिकेटरों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नए साल के कुछ दिन पहले ही बड़ी खुशखबरी दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह कदम महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक अहम और सकारात्मक बदलाव माना जा रहा है. सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को एपेक्स काउंसिल की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें महिला क्रिकेटरों की फीस बढ़ाने के फैसले को लेकर प्रस्ताव रखा गया. बैठक में इस प्रस्ताव को पास भी कर दिया गया. जिसके बाद अब नए नियम के अनुसार, महिला घरेलू खिलाड़ी पहले की तुलना में 2.5 गुना तक कमाई कर पाएंगी.

पहले घरेलू टूर्नामेंटों में खेलने वाली सीनियर महिला क्रिकेटरों को प्रतिदिन 20 हजार रुपए और रिजर्व खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 50 से 60 हजार रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है. जिसके बाद अब प्लेइंग-11 में शामिल सीनियर महिला क्रिकेटरों को प्रतिदिन 50 हजार रुपए मिलेंगे और रिजर्व खिलाड़ियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे, जो पहले से करीब 2.5 गुना है.

टी20 टूर्नामेंट में कितनी मिलेगी फीस?

बीसीसीआई के अनुसार, नेशनल टी20 टूर्नामेंटों के प्लेइंग-11 में शामिल महिला खिलाड़ियों को प्रति मैच 25,000 रुपये दिए जाएंगे, वहीं रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे. यानी कि अगर कोई महिला क्रिकेटर पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी प्रारूपों में खेलती है, तो उसे 12 लाख से 14 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. बीसीसीआई के इस फैसले से न सिर्फ महिला क्रिकेटरों को फायदा होगा. बल्कि अंपायर और मैच रेफरी समेत मैच अधिकारियों को भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः चुकाने ही होंगे PUC चालान, नहीं माफ होंगे 10,000 रुपए, ई-रिक्शा को लेकर आएगी नई गाइडलाइन

अंपायरों और मैच रेफरी का भी बढ़ेगा वेतन

महिला खिलाड़ियों के अलावा घरेलू टूर्नामेंटों के लीग मैचों के लिए अंपायरों और मैच रेफरी का भी वेतन बढ़ेगा. अब अंपायरों और मैच रेफरी को प्रतिदिन का वेतन 40,000 रुपये मिलेगा. जबकि नॉकआउट मैचों के लिए यह 50,000 से 60,000 रुपये के बीच मिलेगा. बीसीसीआई के इस बढ़ोत्तरी के फैसले से क्रिकेटरों को काफी आर्थिक मदद मिल सकेगी.

ज़रूर पढ़ें