MP News: धार को मिला मेडिकल कॉलेज का तोहफा, जेपी नड्डा ने 263 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया भूमिपूजन

MP News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया.
JP Nadda performed the groundbreaking ceremony for the medical college

जेपी नड्डा ने किया मेडिकल कॉलेज का किया भूमिपूजन

रिपोर्ट – जफर अली

MP News: धार को आज मेडिकल कॉलेज की बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भगवान राम का विरोधी बताया.

धार को मिला मेडिकल कॉलेज का तोहफा

263 करोड़ की लागत से धार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. मेडिकल कॉलेज के निर्माण से धार की स्वास्थ्य सेवा की दिशा और दशा दोनों बदलेंगी. पी.पी.पी. मोड से सुविधायुक्त बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि धार में मेडिकल कॉलेज बनने से स्वास्थ्य क्षेत्र में धार और आसपास के आदिवासी अंचल के जिलों की दिशा और दशा दोनों में बड़ा बदलाव आएगा.

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए. दर्शन के बाद बाबा महाकाल के अन्नक्षेत्र में उन्होंने भक्तों को अपने हाथों से भोजन और नाश्ता कराया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु श्री राम के मंदिर बनने के बाद आज तक दर्शन करने नहीं गए और वह प्रभु श्री राम का विरोध करते हैं.

सरकार ने दिया बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर ध्‍यान – जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर पूरा जोर दिया है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद धार विधायक नीना वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन और उसके निर्माण के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा और दशा दोनों बदल जाएंगी. बच्चों को धार में ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा और स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

कार्यक्रम के दौरान धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कुछ समय के लिए माइक बंद हो गया था, हालांकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आग्रह पर उन्होंने मंच पर लगे दूसरे माइक से कार्यक्रम को संबोधित किया.

ये भी पढे़ं- ग्वालियर में 25 दिसंबर को होगा ‘मध्य प्रदेश अभ्युदय समिट’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

ज़रूर पढ़ें