मुलताई का नाम बदलकर होगा ‘मूलतापी’, बैतूल में नए मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बैतूल में पीपीपी मोड पर बन रहा मेडिकल कॉलेज केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि बैतूल की तस्वीर बदलने वाला कदम है
Union Minister JP Nadda and Chief Minister Dr Mohan Yadav during a program in Betul.

बैतूल में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी. बैतूल में पीपीपी मॉडल पर बनने जा रहे पहले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया. सीएम डॉ मोहन यादव ने मुतलाई विधानसभा का नाम बदलकर मूलतापी करने की घोषणा की.

ताप्ती नदी के उद्गम स्थान के नाम पर नया नाम

बैतूल में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने ताप्ती नदी के उद्गम स्थान पवित्र नगरी के नाम पर मुलताई का नाम बदलकर मूलतापी के नाम पर करने की घोषणा की. सीएम ने मंच पर मौजूद मुलताई विधायक से कहा कि वे प्रस्ताव भिजवाएं, जो केंद्र सरकार को भेजेंगे.

कोसमी इंडस्ट्रियल एरिया का दूसरा फेज बढ़ाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले को कई बड़ी सौगात दी. बैतूल में गुड़ के उत्पादन को बढ़ाने के लिए जिले में गुड़ क्लस्टर बनाया जाएगा. जिले में उद्योगों को बढ़ाने के लिए कोसमी इंडस्ट्रियल एरिया का दूसरा फेज बनाया जाएगा. साथ ही बैतूल जिले में सागौन का वुडन क्लस्टर बनेगा, जिससे सागौन का उत्पाद पूरे विश्व में निर्यात हो सके. बैतूल जिले में कुल 343 करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा की गई है.

बैतूल की तस्वीर बदलने वाला पहला कदम

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बैतूल में पीपीपी मोड पर बन रहा मेडिकल कॉलेज केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि बैतूल की तस्वीर बदलने वाला कदम है. ये गांव-गांव तक डॉक्टर और जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्रणी बनाने की दिशा में कोशिश है. जेपी नड्डा ने भारत के हेल्थ सिस्टम में परिवर्तन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया और देश के आंकड़े बताते हैं कि भारत में मातृ मृत्युदर दुनिया में काफी कम है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास बीमारी का इलाज करना ही नहीं, बल्कि बीमारी ना हो इसे रोकना है. आज जो मेडिकल कॉलेज बैतूल में बनेगा, उससे स्थानीय लोगों को सभी बीमारियों का इलाज मिलेगा. आज से 9 साल पहले एमएलए एमपी बीमारियों के इलाज के लिए चिट्ठी लिखते थे, लेकिन आज आयुष्मान योजना में हर गरीब को 5 लाख का मुफ्त सालाना इलाज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिलवाया. बैतूल में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निर्माण शुरू हो चुका है और अगले दो साल में यहां उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढे़ं: मध्य प्रदेश में ई-विधानसभा कार्यवाही से पहले विधायकों की ट्रेनिंग, 230 में से 75 MLA ही पहुंचे

ज़रूर पढ़ें