अलग रह रही बैंकर पत्नी पर करता था शक, इंजीनियर पति ने बीच रास्ते रोककर मारी 4 गोलियां, थाने में किया सरेंडर
बेंगलुरु में पति ने पत्नी को मारी गोली.
Bengaluru Crime: बेंगलुरु में मंगलवार को 40 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद थाने पर जाकर सरेंडर कर दिया और जुर्म कबूल लिया. जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी करीब 1.5 सालों से अलग रह रहे थे. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद गहराता चला गया. इसी बीच मंगलवार को आरोपी पति ने पत्नी को रास्ते में रोककर 4 गोली मारी, जिसमें उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक बालामुरुगन की पत्नी भुवनेश्वरी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बसवेश्वरननगर ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर थी. प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी काम से छुट्टी होने के बाद वापस घर जा रही थी. इस दौरान आरोपी पति ने शाम करीब साढ़े 6 बजे से 7 बजे के बीच पत्नी को रुका लिया और पिस्टल निकालकर पास से करीब 4 गोलियां मारीं. घायल अवस्था में मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
2011 में हुई थी शादी
आरोपी पति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को खुद ही दी है. आरोपी ने बताया कि 2011 में उसकी शादी हुई थी. पिछले 18 महीनों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. आरोपी के अनुसार, चरित्र शंका की वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ीं. आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है. इसके बाद पत्नी ने भी पति से दूर अपना रूम शिफ्ट कर लिया. लेकिन आरोपी ने उसके रूम का पता लगा लिया. आरोपी के अनुसार पत्नी पर पिछले 4 महीनों से नजर रखी जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः ‘आरोपी बाहर आएगा तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे?’ उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर की जमानत का पीड़िता ने किया विरोध
4 सालों से बेरोजगार था आरोपी
वेस्ट डिवीजन डीसीपी एस. गिरीश के अनुसार, आरोपी पहले एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. लेकिन वह पिछले 4 सालों से नौकरी छोड़ चुका है. दोनों तमिलनाडु के सेलम जिले के रहने वाले हैं. आरोपी ने खुद थाने आकर अपना जुर्म कबूल किया है. हत्या में जिस हथियार का प्रयोग किया, उसे भी पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने BNS सेक्शन 103 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.