MP News: मंत्री विश्वास सारंग ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, IBPS के माध्यम से सहकारी विभाग में होगी 2000 नियुक्तियां

MP News: देश में सहकारी क्षेत्र में बहुत अच्छे प्रयोग किए जा रहे हैं, जिसमें सहकारी रिक्रूटमेंट के तहत IBPS के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी. IBPS के माध्यम से 2000 नियुक्तियां की जाएंगी.
Minister Vishwas Sarang

मंत्री विश्वास सारंग

MP News: मध्‍य प्रदेश में मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने विभाग के दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. मंत्री विश्वास सारंग ने सहकारिता विभाग का दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. मंत्री सारंग ने बताया कि सहकारिता के उन्नयन के लिए काम किया जा रहा है. मोहन सरकार सहकारिता को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. देश में सहकारी क्षेत्र में बहुत अच्छे प्रयोग किए जा रहे हैं, जिसमें सहकारी रिक्रूटमेंट के तहत IBPS के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी. IBPS के माध्यम से 2000 नियुक्तियां की जाएंगी.

ग्रामीण उन्नयन के लिए सहकारी आंदोलन कर रहा काम – मंत्री

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सहकारी आंदोलन की व्यापकता के लिए काम किया जा रहा है. ग्रामीण उन्नयन के लिए सहकारी आंदोलन कार्य कर रहा है. तीन सेक्टर में CPPP के माध्यम से काम किया जा रहा है. बायो एनर्जी के लिए भी काम किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि दुग्ध मूवमेंट को तेज करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हर पंचायत में पैक्स के कंप्यूटराइजेशन का निर्माण किया जा रहा है.

खेती को लाभ के लिए बनाएंगे उपयोगी

मंत्री सारंग ने कहा कि खेती को लाभ के लिए उपयोगी बनाने के लिए काम किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि बीज के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जा रहा है. एमपी में चिता प्रदेश के सहकारी बीज ब्रांड के रूप में लॉन्च हुआ है. मंत्री सारंग ने कहा कि कर्मचारियों की गैर जिम्मेदारी के कारण भ्रष्‍टाचार होता है. किसानों को न्याय दिलाने के लिए सोसायटी न्याय योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को भ्रष्‍टाचार से बचाया जा सके. राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 के तहत राज्य की सहकारिता नीति में संशोधन किया गया है.

ये भी पढे़ं- भोपाल के इस गांव में 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ रहे बच्चे, अब तक संख्‍या 100 के पार, वजह हैरान कर देगी

ज़रूर पढ़ें