जनता परेशान तो अधिकारी भी होंगे परेशान, बिजली कटौती से नाराज विधायक ने अधिकारियों के घर का काटा कनेक्शन
कांग्रेस विधायक ने बिजली अधिकारियों के घर की काटी बिजली
Government Residences Power Cut: उत्तराखंड के रुड़की में कांग्रेस विधायक अपनी अनोखी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों पर हैं. बिजली न आने से परेशान विधायक ने अधिकारियों के घर की लाइट काट दी. जिसके बाद न सिर्फ बिजली विभाग में हड़कंप मच गया, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. इस दौरान विधायक बोले कि अगर जनता परेशान होगी तो अधिकारियों को भी परेशान होना होगा. फिलहाल, इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
दरअसल, झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने 15 दिन पहले बिजली विभाग में अघोषित कटौती को लेकर शिकायत की थी. शिकायत को लेकर बिजली विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता अमित कुमार से मुलाकात की थी. उनसे भी बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई थी. इस दौरान विधायक ने चेतावनी भी दी थी कि अगर 1 सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे अधिकारियों के सरकारी आवास की बिजली भी कटवा देंगे. हालांकि, इस चेतावनी के बाद अमित कुमार का तबादला हो गया. लेकिन विधायक के अनुसार बिजली में कोई सुधार नहीं हुआ.
अधिकारियों के घर की कटवाई बिजली
शिकायत के 15 दिन बाद आज बुधवार, 24 दिसंबर को विधायक सुबह-सुबह ही अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और अन्य बिजली विभाग के अधिकारियों के सरकारी आवास पहुंचकर उनके घरों की बिजली कटवा दी. विधायक ने इस कदम को जनता के हित में फैसला बताया.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के बेटे निशांत की जल्द राजनीति में एंट्री, बनेंगे बिहार के सीएम? RJD के दावे से बढ़ी हलचल
जनता परेशान तो अधिकारी होंगे परेशान
बिजली कटवाने के बाद विधायक ने कहा कि जब आम जनता बिजली कटौती से जूझ रही है तो अधिकारी क्यों आराम से बिजली का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी परेशान होंगे तो शायद वो व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान दें. जनता के हक की बिजली जनता के ही हिसाब से चलेगी. किसी भी हाल में बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.