कर्नाटक में लॉरी से टकराने के बाद आग का गोला बनी स्लीपर बस, 12 लोग जिंदा जले, 20 से ज्यादा घायल
कर्नाटर में स्लीपर बस में लगी आग.
Karnataka Road Accident: कर्नाटक में बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. चित्रदुर्ग जिले में हिरियूर के पास एक निजी बस और कंटेनर ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई. आज इतनी भयावह थी कि इसमें लगभग 12 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
हादसा इतना भयावह था कि किसी भी यात्री को भागने का मौका नहीं मिला. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक की डिवाइडर पार कर सामने से आ रही स्लीपर बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस आग का गोला बन गई. जब तक कोई-कुछ समझ पाता कि बस धू-धू कर जल गई. बस बेंगलुरु से शिवमोगा और ट्रक हीरियूर से बेंगलुरु जा रहे थे.
हादसे के बाद लगा 30 किमी. लंबा जाम
जानकारी के अनुसार 32 सीट वाली स्लीपर बस में कुल 29 यात्री सवार थे. जब यह हादसा हुआ तो उस दौरान चालक, परिचालक और कुछ यात्री जग रहे थे, जिसमें से कुछ लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. वहीं ट्रक चालक की आग में जलने से मौत हो गई. हादसे के बाद एनएच-48 पर करीब 30 किमी. लंब जाम लग गया, जिसे प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया. फिलहाल, कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है.
Deeply saddened by the loss of lives due to a mishap in the Chitradurga district of Karnataka. Condolences to those who have lost their loved ones. May those injured recover at the earliest.
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each…
पीएम मोदी ने जताया दुख
PMO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दुख जताते हुए लिखा, “कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुई दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है. अपनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”