Ujjain: क्रिसमस से 5 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद, भक्त ऑफलाइन कर सकेंगे महाकाल के दर्शन
महाकाल भस्म आरती
Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आज से ही भक्तों की आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. बाबा महाकाल के दर्शन पाने को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में भक्त अपने नए साल की शुरुआत भी महाकाल के दर्शन के साथ करने का संकल्प लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं. इसी बढ़ती भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर में भस्म आरती को लेकर नियमों में परिवर्तन किया गया है.
5 जनवरी तक भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद
मंदिर प्रबंधन ने आज से 5 जनवरी तक भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. प्रबंधन के अनुसार, इस अवधि में भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं को बुकिंग काउंटर से फॉर्म लेकर ऑफलाइन बुकिंग करनी होगी. वहीं 31 दिसंबर और 1 जनवरी को महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह की बुकिंग पूरी तरह से बंद रहेगी.
अनुमति केवल निर्धारित संख्या के अनुसार
प्रबंधन ने बुकिंग व्यवस्था को लेकर स्पष्ट किया है कि अनुमति केवल श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या के अनुसार ही प्रदान की जाएगी. प्रशासन का प्रयास रहेगा कि कोई भी भक्त बिना दर्शन किए निराश होकर न लौटे, इसके लिए भस्म आरती में चलायमान दर्शन व्यवस्था को भी लागू किया जाएगा. भीड़ प्रबंधन के तहत ही ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर की व्यवस्था बेहतर बनी रह सके.
ये भी पढे़ं- महाकाल मंदिर में भक्तों को मिल रही कैशलेस दान की सुविधा, श्रद्धालु QR कोड से कर रहे सहयोग