Instagram पर न लाइक, न पोस्ट और न कॉमेंट…जवानों के लिए भारतीय सेना ने बदली सोशल मीडिया पॉलिसी

Social Media New Policy: सेना अधिकारियों के अनुसार, स्काइप, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स के लिए किसी से बातचीत कर सकते हैं लेकिन यह आदान-प्रदान केवल परिचित व्यक्तियों के साथ ही किया जाना चाहिए.
indian army social media policy

भारतीय सेना ने सैनिकों के सोशल मीडिया उपयोग को लेकर पॉलिसी जारी की.

Indian Army Social Media Policy: भारतीय सेना ने सैनिकों के सोशल मीडिया उपयोग को लेकर अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है. सेना के अनुसार, सैनिकों को इंस्टाग्राम का उपयोग केवल देखने और निगरानी करने के उद्देश्य से करने की अनुमति है. इस पर कोई विचार या टिप्पणी शेयर नहीं किए जा सकते हैं. इसके लिए सेना की सभी यूनिटों और विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है.

भारतीय सेना के अनुसार, अब इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया ऐप्स के उपयोग पर ध्यान देना होगा. इस पर किसी प्रकार की जानकारी शेयर करने से बचना होगा. रक्षा अधिकारियों का साफ कहना है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई टिप्पणी/विचार साझा नहीं किए जा सकते. यानी अब से सेना के जवान किसी प्रकार की पोस्ट नहीं कर पाएंगे, इसके साथ ही न तो लाइक और नहीं कोई टिप्पणी कर पाएंगे. इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

इससे पहले भी जारी हो चुकी नीति

इसके अलावा निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की फर्जी, भ्रामक या संदिग्ध पोस्ट दिखाई दे तो उसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दें. इससे सेना को सतर्कता बरतने में मजबूती मिलेगी. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब भारतीय सेना ने कोई पॉलिसी जारी की है. इससे पहले भी कई बार दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की जमानत को चुनौती, दिल्ली HC के फैसले के खिलाफ SC में याचिका दायर

सिर्फ परिचितों से कर सकते हैं बातचीत

सेना अधिकारियों के अनुसार, स्काइप, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स के लिए किसी से बातचीत कर सकते हैं लेकिन यह आदान-प्रदान केवल परिचित व्यक्तियों के साथ ही किया जाना चाहिए. प्राप्तकर्ता की सही पहचान करने की जिम्मेदारी उपयोगकर्ता की है. यूट्यूब, X (पूर्व में ट्विटर), क्वोरा और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स के लिए केवल ज्ञान और जानकारी प्राप्त करने के लिए निष्क्रिय भागीदारी की अनुमति है.

ज़रूर पढ़ें