फरवरी से MP बोर्ड की परीक्षाएं, टीचर SIR के कामों में उलझे, सिर्फ 2 घंटे की क्लासेज ले पा रहे

पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा के शिक्षकों को SIR के काम से हटा दिया जाएगा, जिससे पढ़ाई प्रभावित ना हो.
Due to SIR's work in MP, studies in schools are getting affected.

MP में SIR के काम के कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही.

MP News: मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी महीने से शुरू हो होने जा रही हैं. प्रदेश भर के 10वीं-12वीं के शिक्षक SIR में उलझे हुए हैं. शिक्षक सर्वे के साथ एक से दो घंटे के लिए स्कूल में कक्षाएं लेने पहुंच रहे हैं. शिक्षकों पर रिजल्ट बेहतर देने का दबाव है तो सर्वे के काम की भी जिम्मेदारी है.

SIR सर्वे का काम कर रहे 50 हजार से ज्यादा टीचर

बोर्ड परीक्षाएं 7 और 11 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. प्रदेश भर के 50 हजार से ज्यादा शिक्षक SIR के सर्वे में हैं. शुरुआत में बोर्ड के शिक्षकों को सर्वे मुक्त रखने को लेकर बात कही गई थी, लेकिन धीरे-धीरे बोर्ड के ज्यादातर शिक्षक SIR के काम में लगे हुए हैं और इसके चलते स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप है.

ज्यादातर टीचर SIR के काम में लगे

गोविंदपुरा में बिजली नगर स्कूल में ज्यादातर शिक्षक SIR के काम में लगे हैं. 19 में से 11 शिक्षक सर्वे के बाद की प्रक्रिया में भी कामकाज करेंगे, तो दूसरी तरफ शिक्षक SIR काम के बाद स्कूल पहुंचकर एक घंटे क्लासेस ले रहे हैं. बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक होने पर से ऑनलाइन क्लासेज भी ले रहे हैं. सरोजिनी नायडू स्कूल में भी यही हाल है. टीचर्स के साथ प्रिंसिपल की भी ड्यूटी SIR में लगाई गई थी. प्रिंसिपल का कहना है कि अब SIR का काम भी जरूरी है और पढ़ाई भी जरूरी है. अधिकारीयों के निर्देश हैं इसीलिए स्कूलों में दूसरी व्यवस्था भी की गई है कि फरवरी तक शिक्षकों को SIR का काम देखना होगा. वहीं गेस्ट टीचर ज्यादातर स्कूलों में पढ़ाई करवा रहे हैं.

इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा के शिक्षकों को SIR के काम से हटा दिया जाएगा, जिससे पढ़ाई प्रभावित ना हो.

ये भी पढे़ं: MP News: 2 करोड़ का गांजा बरामद, उड़ीसा से 600 किलो लाकर MP-UP में खपाने की थी तैयारी

ज़रूर पढ़ें