अमेरिका की नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले- मरे हुए आतंकियों को भी Merry Christmas

USA Airstrikes Nigeria: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि आतंकी समूह इलाकों में ईसाइयों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर रहे थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

USA News: अमेरिकी रक्षा विभाग ने नाइजीरिया में आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. गुरुवार की रात कई घातक हवाई हमले किए हैं. इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. उन्होंने कहा कि हमारे आदेश पर हवाई हमले किए गए हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि ऐसा केवल संयुक्त राज्य अमेरिका ही कर सकता है.

इस हमले की जानकारी अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी है. जिसमें उन्होंने साफ कहा कि यह कार्रवाई हमारे आदेश पर हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकी समूह इलाकों में ईसाइयों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर रहे थे. जिसके बाद उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में सक्रिय ISIS आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया.

ट्रंप पहले भी दे चुके चेतावनी

ट्रंप बोले, ‘आज रात कमांडर इन चीफ ने हमारे निर्देश पर उत्तर पश्चिम नाइजीरिया में ISIS के आतंकियों को निशाना बनाया है. पहले भी इन आतंकियों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, इसके बावजूद भी निर्दोष ईसाइयों की हत्या नहीं रुकी. ऐसे में आतंकियों को अब गंभीर परिणाम तो भुगतने ही होंगे.”

ये भी पढ़ेंः Train Fair Hike: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…आज से महंगा हुआ ट्रेनों का सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया

हमले के साथ दी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि इस सैन्य अभियान के दौरान अमेरिका ने आतंकियों के ठिकानों पर कई सटीक हवाई हमले किए. इस कार्रवाई को अमेरिकी रक्षा विभाग ने अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ वॉर ने कई परफेक्ट स्ट्राइक किए, ऐसा केवल संयुक्त राज्य अमेरिका ही कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने आतंकियों को कड़ी चेतावनी भी दी है.

मरे हुए आतंकियों को भी मैरी क्रिसमस: ट्रंप

ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिका हमारे नेतृव्य में कट्टर इस्लामी आतंकवाद को बिल्कुल भी पनपने नहीं देगा. हवाई हमले के बाद उन्होंने अमेरिकी सेना की सराहना करते हुए क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा ‘भगवान हमारी सेना को आशीर्वाद दें और सभी को मेरी क्रिसमस, यहां तक मरे हुए आतंकियों को भी मैरी क्रिसमस.’

ज़रूर पढ़ें