Gwalior News: कैलाश खेर के लाइव शो में हंगामा, स्टेज से सिंगर ने कहा-जानवरों जैसा व्यवहार मत कीजिए

Gwalior News: जब कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और लोग उन्हें करीब से देखने के लिए स्टेज की ओर दौड़ पड़े.
Kailash Kher Gwalior

कैलाश खेर के लाइव शो में हंगामा

Gwalior News: ग्वालियर में मशहूर सिंगर कैलाश खेर के लाइव शो के दौरान भारी अफरातफरी मच गई. यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था. जब कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और लोग उन्हें करीब से देखने के लिए स्टेज की ओर दौड़ पड़े. सबसे पहले लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए. इसके बाद कई लोग स्टेज पर कूद गए. इससे वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए और कलाकार की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया.

‘आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं’

भीड़ के स्टेज तक पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को देखते हुए कैलाश खेर ने गाना रोक दिया और स्टेज से कहा “आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, प्लीज ऐसा मत कीजिए.” इसके बावजूद हालात सामान्य नहीं हो सके और सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेता मुकेश नायक का अजीबोगरीब बयान, बुंदेली में बोले- बीजेपी में चलो गओ दीपक जोशी…एक लुगाई और ले गओ

मंच से अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया था

आपको बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे, जिसके कारण हालात काबू से बाहर हो गए. इस घटना ने वीआईपी और कलाकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना को और भी गंभीर बनाता है यह तथ्य कि इसी मंच और इसी स्थल से करीब 12 घंटे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया था. उस समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, लेकिन कुछ ही घंटों में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ढहती नजर आई.

ज़रूर पढ़ें