जयपुर में मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने पर बवाल, पुलिस पर किया पथराव, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

Jaipur News: जयपुर में मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने को लेकर भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Jaipur violence

जयपुर हिंसा के बाद भारी पुलिस बल तैनात

Jaipur Violence: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मस्जिद से पत्थर हटाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते बढ़ती भीड़ ने अचानक हिंसा का रूप ले लिया. इसके बाद विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल, इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

जयपुर के पश्चिम डीसीपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया, “यहां एक कलंदरी मस्जिद है, जहां अतिक्रमण को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन कुछ लोगों ने लोहे के कोण लगाकर इसे स्थायी रूप से फिर से स्थापित करने की कोशिश की. जब हम इन ढांचों को हटा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके. हम इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. फिलहाल इलाके में शांति है.”

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

यह मामला शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे का है. जब स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी तो पुलिस ने दंगाइयों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इसके बाद 24 घंटे के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया. इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों को चोट आई. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है. पत्थरबाजी की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

जानकारी के अनुसार, जयपुर के चौमूं तहसील के बस स्टैंड के पास एक मस्जिद बनी हुई है, जिसके बाहर पत्थर लगा हुआ था. प्रशासन उस पत्थर को हटाना चाहा, लेकिन विशेष समुदाय इसका विरोध कर रहा था. जिसके बाद प्रशासन ने समुदाय के कई लोगों से बातचीत कर आपसी सहमति बनाई और वहां पर काम करना शुरू कर दिया. इसके बावजूद भी विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल, हालात को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

ज़रूर पढ़ें