‘ऑपरेशन सिंदूर’ की मार नहीं भूला है पाकिस्तान, LOC पर तैनात किए एंटी ड्रोन सिस्टम
पाकिस्तान LoC पर काउंटर-ड्रोन सिस्टम तैनात किया है.
Anti-Drone Units Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर अपनी ताकत का अहसास दिलाया. जिसके बाद से पाकिस्तान अब तक डरा हुआ है. भारत से घबराया पाकिस्तान अब नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ अधिकृत कश्मीर के इलाकों में बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन सिस्टम तैनात किया है. उसे डर है कि कहीं भारत फिर से न पाक पर हमला कर दे.
पाकिस्तान रावलाकोट, कोटली और भिंबर सेक्टरों के सामने अपने नए एंट्री-ड्रोन उपकरण लगाए हैं. उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ का डर सता रहा है. इसके अलावा पाक ने 30 से ज्यादा विशेष एंट्री-ड्रोन यूनित तैनात की है. भारत की ताकत से डरे-सहमे पाकिस्तान तुर्की और चीन से नए ड्रोन समेत रक्षा सिस्टम खरीदने की बातचीत कर रहा है. उसकी यह हलचल साफ दर्शाता है कि पाक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरी तरह से डरा हुआ है.
काउंटर-ड्रोन सिस्टम लगाए
पाकिस्तान ने भारत-पाक बॉर्डर पर 12वीं इन्फैंट्री डिवीजन और 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन के सैनिक तैनात किए गए हैं. जिसमें से कोटली-भिंबर इलाके में 23वीं डिवीजन की बिग्रेड को काम का जिम्मा दिया गया है. सभी सेक्टर पर इलेक्ट्रॉनिक और हथियारों वाले दोनों तरह के काउंटर-ड्रोन सिस्टम लगाए हैं.
ये भी पढ़ेंः अमेरिका की नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले- मरे हुए आतंकियों को भी Merry Christmas
किस सेक्टर में क्या तैनात किए?
पाकिस्तान ने सभी सेक्टर पर अलग-अलग एंट्री ड्रोन सिस्टम की यूनिट तैनात किए हैं. भिंबर सेक्टर में 7th आजाद कश्मीर ब्रिगेड, कोटली सेक्टर में 3rd आजाद कश्मीर ब्रिगेड की तैनाती की गई है, कोटली सेक्टर के अंतर्गत राजौरी, पूंछ, नौशेरा और सुंदरबनी आता है. जो सबसे ज्यादा खतरनाक इलाका है. वहीं रावलाकोट सेक्टर में 2nd आजाद कश्मीर ब्रिगेड तैनात है, जो पूंछ सेक्टर की चौकियों पर निगरानी रखती है.
LoC पर लगाए ये हथियार
इसके अलावा स्पाइडर काउंटर-UAS सिस्टम लगाया गया है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी से ड्रोन का पता लगाता है. यह 10 किमी. की दूरी तक सभी छोटे-बड़े ड्रोन को डिटेक्ट करने की क्षमता रखता है. वहीं सफरा एंटी-UAV जैमिंग गन भी मौजूद है, जो कंधे पर रखकर चलाई जाती है. यह बंदूक 1.5 किमी की दूरी वाले सभी ड्रोन के कंट्रोल, वीडियो और जीपीएस सिस्टम को जाम करने की क्षमता रखती है.