Durg News: दुर्ग जिला अस्पताल परिसर में चल रहे श्री साईं महाप्रसादालय पर चला बुलडोजर, संचालक ने कहा- अनशन पर बैठूंगा
श्री साईं महाप्रसादालय दुर्ग
CG News: दुर्ग जिला अस्पताल परिसर में कई वर्षों से गरीब और जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाला श्री साईं महाप्रसादालय आज दुर्ग नगर निगम की कार्रवाई का शिकार हो गया. शुक्रवार सुबह निगम की तोडू दस्ते की टीम बुलडोजर लेकर अस्पताल परिसर पहुंची और महाप्रसादालय के शेष हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मौके पर दुर्ग तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद रहा.
12 सालों से संचालित हो रहा था महाप्रसादालय
महाप्रसादालय का संचालन करने वाले मुकेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने 18 जुलाई 2013 को जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की सेवा शुरू की थी. इसके लिए अस्पताल परिसर में एक छोटा सा भवन बनाया गया था, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जाता था. उन्होंने आगे बताया कि दो साल पहले अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनका भवन आंशिक रूप से तोड़ दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सेवा बंद नहीं की और बाहर से भोजन बनवाकर जरूरतमंदों को खिलाते रहे.
अन्याय के खिलाफ अनशन पर बैठूंगा- मुकेश
मुकेश तिवारी का कहना है कि इतने वर्षों से चल रही सेवा के बावजूद निगम ने अचानक अवैध निर्माण बताकर बुलडोजर चला दिया, जो बेहद दुखद है. उन्होंने इसे गरीबों के साथ अन्याय बताया और घोषणा की कि वे आज से अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा की जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक खुद कुछ नहीं खाऊंगा, ताकि यह लड़ाई जारी रहे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कोंडागांव की योगिता मंडावी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 14 साल की उम्र में लहराया परचम
प्रशासन ने जारी किया था नोटिस
दुर्ग तहसीलदार हरिओम ने बताया कि जिला प्रशासन परिसर में बिना अनुमति के निर्माण किया गया था. इसे हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया. इसी कारण नियमानुसार आज दुर्ग नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण हटाया है. प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई कानून के तहत की गई है, जबकि सेवा से जुड़े लोग इसे अमानवीय बता रहे हैं.