LIC की जबरदस्त स्कीम, सिर्फ एक बार निवेश करें और पाएं जीवनभर 1 लाख रुपये पेंशन

LIC New Jeevan Shanti Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की न्यू जीवन शांति योजना एक पॉपुलर पेंशन स्कीम है, जिसमें रिटायरमेंट के बाद जीवनभर तय पेंशन मिलने की गारंटी होती है. यह एक एन्युटी प्लान है, यानी इसमें आपको सिर्फ एक बार पैसा निवेश करना होता है और उसी समय आपकी पेंशन की रकम तय हो जाती है.
LIC New Jeevan Shanti Plan

एलआईसी न्यू प्लान

LIC New Plan: हर व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे और भविष्य में अच्छा फायदा भी दे. खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद पैसों की कोई परेशानी न हो, इसके लिए लोग भरोसेमंद योजनाओं की तलाश करते हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ( LIC) की योजनाएं लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन्हीं में से एक है एलआईसी न्यू जीवन शांति (LIC New Jeevan Shanti) प्लान. इस योजना की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश करने पर जीवनभर पेंशन की गारंटी मिल जाती है, जिससे बुढ़ापे की जिंदगी आराम से गुजरती है. सही तरीके से निवेश करने पर इस प्लान से हर महीने 1 लाख रुपये तक की पेंशन भी पाई जा सकती है.

LIC का धांसू न्यू जीवन शांति प्लान

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की न्यू जीवन शांति योजना एक पॉपुलर पेंशन स्कीम है, जिसमें रिटायरमेंट के बाद जीवनभर तय पेंशन मिलने की गारंटी होती है. यह एक एन्युटी प्लान है, यानी इसमें आपको सिर्फ एक बार पैसा निवेश करना होता है और उसी समय आपकी पेंशन की रकम तय हो जाती है. इसके बाद हर महीने आपको उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती रहती है. इस योजना की खास बात यह है कि एक बार निवेश करने के बाद आपको पेंशन को लेकर कोई चिंता नहीं रहती, इसलिए यह रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए एक भरोसेमंद विकल्प मानी जाती है.

5 साल लॉक-इन पीरियड

एलआईसी न्यू जीवन शांति (LIC New Jeevan Shanti) प्लान में 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. इसका मतलब है कि एक बार आप इसमें एकमुश्त पैसा निवेश करते हैं, तो वह राशि पांच साल तक लॉक रहती है. लॉक-इन पीरियड पूरा होने के बाद, आपने जितना निवेश किया होता है उसी के आधार पर आपकी पेंशन तय हो जाती है और फिर हर महीने नियमित रूप से पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. इस योजना में न्यूनतम निवेश 1.5 लाख रुपये से किया जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. अगर साफ-साफ कहें तो जितना ज्यादा आप निवेश करेंगे, उतनी ही ज्यादा आपको पेंशन पाने का मौका मिलेगा.

न्यू जीवन शांति प्लान में दो अलग-अलग विकल्प

एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान को दो अलग-अलग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है. पहला विकल्प डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ है, जिसमें पेंशन सिर्फ पॉलिसीधारक को मिलती है. दूसरा विकल्प डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है, जिसमें पॉलिसीधारक के साथ-साथ जीवनसाथी को भी पेंशन का लाभ मिलता है. यानी निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से सिंगल प्लान चुन सकता है या फिर जॉइंट लाइफ का कंबाइंड विकल्प लेकर दोनों के लिए सुरक्षित पेंशन की व्यवस्था कर सकता है.

इस तरह काम करते हैं एन्युटी प्लान?

अब इस प्लान में मिलने वाली एन्युटी को आसान शब्दों में समझते हैं. इस योजना में पॉलिसीधारक को जीवनभर नियमित पेंशन मिलती रहती है. अगर पॉलिसीधारक ने डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ विकल्प चुना है और किसी वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसी में जमा की गई पूरी राशि दस्तावेजों में दर्ज नॉमिनी को दे दी जाती है. वहीं अगर डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ विकल्प लिया गया है, तो पॉलिसीधारकों में से किसी एक की मृत्यु होने पर दूसरे व्यक्ति को पेंशन मिलती रहती है और जब दोनों की मृत्यु हो जाती है, तब जमा की गई पूरी रकम नॉमिनी को सौंप दी जाती है.

ये है आयु सीमा

एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी को खरीदने के लिए आयु सीमा 30 साल से 79 साल तक तय की गई है. हालांकि, इस योजना में कोई रिस्क कवर नहीं मिलता, लेकिन इसके बावजूद इसमें कई ऐसे फायदे हैं जो इसे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनाते हैं. इस पेंशन प्लान को लेने के बाद पॉलिसीधारक जरूरत पड़ने पर कभी भी इसे सरेंडर कर सकता है. इसके अलावा, एक बार निवेश करने के बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार पेंशन पाने की अवधि भी चुन सकते हैं. यानी आप चाहें तो पेंशन हर महीने ले सकते हैं, या फिर तीन महीने, छह महीने अथवा साल में एक बार एकमुश्त रकम के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-इस योजना में बेटियों को दिए जाते हैं 50000 रुपये, जानिए क्‍या है सरकारी स्‍कीम और किसे मिलेगा लाभ

सालाना 1 लाख रुपये की पेंशन कैसे मिलेगी?

अगर LIC New Jeevan Shanti Plan के एक उदाहरण को देखें, तो मान लीजिए कोई 55 साल का व्यक्ति इस योजना में 11 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करता है और इसे 5 साल तक होल्ड करता है. तो ऐसे में उसे सालाना करीब 1,01,880 रुपये से ज्यादा की पेंशन मिल सकती है. वहीं, छह महीने के आधार पर पेंशन की रकम लगभग 49,911 रुपये होती है और हर महीने के हिसाब से करीब 8,149 रुपये पेंशन मिलती है. इतना ही नहीं इस योजना में न्यूनतम 1.5 लाख रुपये निवेश करने पर भी लगभग 1,000 रुपये की पेंशन तय की जा सकती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए यह पॉलिसी एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

ज़रूर पढ़ें