मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात! 3.77 लाखों खातों में सीएम मोहन यादव जारी करेंगे 810 करोड़ रुपये
सीएम डॉ. मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के 3.77 लाख किसानों को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रविवार (28 दिसंबर) को बड़ी सौगात देने वाले हैं. रतलाम जिले के जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भावांतर योजना (Bhavantar Yojana) के तहत 810 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. इस राशि को सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की जाएगी.
अब तक 1292 करोड़ रुपये जारी
भावांतर योजना के तहत सीएम 6.44 लाख किसानों के खातों में 1292 करोड़ रुपये जारी कर चुके हैं. इससे पहले देवास और इंदौर के गौतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खातों में राशि अतंरित की गई थी.
किसान कल्याण हमारा संकल्प…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 28, 2025
आज भावान्तर योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से 3.77 लाख किसानों के खातों में ₹810 करोड़ की राशि अंतरित करूंगा। इस अवसर पर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी होगा। pic.twitter.com/QQbq7JKGv9
कई विकास कार्यों की सौगात देंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को रतलाम जिले के दौरे पर रहेंगे. किसानों के लिए राशि जारी करने से पहले सीएम सुजापुर ग्राम जाएंगे. दोपहर 12.40 बजे सीएम जावरा विधायक के पिता पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सीएम कई विकास कार्यों की सौगात देंगे.
क्या है भावांतर योजना?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत साल 2017 में की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सोयाबीन की फसल का बाजार मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बीच अंतर का लाभ किसान को देना है. वर्तमान में भावांतर योजना 2.0 जारी है. सोयाबीन किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए इसे शुरू किया है. किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया गया है. लाभार्थी किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जा रही है.