चीन ने बनाई दुनिया की सबसे लंबी रेल सुरंग, घंटों का सफर अब सिर्फ मिनटों में होगा, खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश

Tianshan Shengli Tunnel: चाइना कम्युनिकेशंस कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन सोंग हैलियांग ने बताया कि इस सुरंग ने दो वैश्विक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनके अनुसार, यह दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग है और इसमें किसी भी अन्य हाईवे सुरंग की तुलना में सबसे गहरी वर्टिकल शाफ्ट बनाई गई है.
Tianshan Shengli Tunnel in Xinjiang China

दुनिया की सबसे लंबी सुरंग तियानशान शेंगली

Tianshan Shengli Tunnel: चीन ने शिनजियांग प्रांत में स्थित तियानशान शेंगली सुरंग को आम जनता के लिए खोल दिया है, जिसे दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग माना जा रहा है. लगभग 22.13 किलोमीटर लंबी यह सुरंग उत्तर-पश्चिम चीन के उइगर स्वायत्त क्षेत्र में सेंट्रल तियानशान पर्वत श्रृंखला के नीचे से होकर गुजरती है.

इस सुरंग ने दो वैश्विक रिकॉर्ड बनाए

चाइना कम्युनिकेशंस कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन सोंग हैलियांग ने बताया कि इस सुरंग ने दो वैश्विक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनके अनुसार, यह दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग है और इसमें किसी भी अन्य हाईवे सुरंग की तुलना में सबसे गहरी वर्टिकल शाफ्ट बनाई गई है.

घंटों का सफर मिनटों में होगा

उत्तर-पश्चिम चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में केंद्रीय तियानशान पर्वतों के नीचे बनी तियानशान शेंगली सुरंग ने पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली कठिन और लंबी यात्रा को बेहद आसान बना दिया है. इस सुरंग के चालू होने से जहां पहले कई घंटों का समय लगता था, अब वही दूरी मात्र करीब 20 मिनट में तय की जा सकती है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह सुरंग G0711 उरूमकी-युली एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा है, जिसे शुक्रवार (26 दिसंबर 2025) से आधिकारिक रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है.

यह सुरंग क्षेत्रीय संपर्क-यातायात को नई गति देगी

यह एक्सप्रेसवे शिनजियांग के उत्तर और दक्षिण में बसे शहरों के समूहों को आपस में जोड़ने वाली एक अहम परिवहन धुरी के रूप में कार्य करेगा. लगभग 2500 किलोमीटर में फैली तियानशान पर्वतमाला मध्य शिनजियांग में स्थित है, जो प्रांतीय राजधानी उरूमकी को कोरला से अलग करती है. इसी पर्वतीय क्षेत्र में बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग क्षेत्रीय संपर्क और यातायात को नई गति देने का काम करेगी.

सुरंग 16 भूवैज्ञानिक फॉल्ट जोन से होकर गुजरती है

इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से उरूमकी और कोरला के बीच यात्रा का समय पहले के लगभग सात घंटे से घटकर अब करीब तीन से साढ़े तीन घंटे रह गया है. चीन की यह नई इंजीनियरिंग उपलब्धि कुल 16 प्रमुख भूवैज्ञानिक फॉल्ट जोन से होकर गुजरती है, जो इसे तकनीकी दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण परियोजना बनाती है.

ये भी पढ़ें-कितनी खतरनाक है हाइपरसोनिक मिसाइल? जिसे बेलारूस में तैनात करने जा रहा रूस, निशाने पर यूरोप!

सुरंग निर्माण में कुल इतनी लागत लगी

22 किलोमीटर से अधिक लंबी यह सुरंग तियानशान पर्वत श्रृंखला के भीतर से होकर गुजरती है, जहां पहले यात्रा में कई घंटे लगते थे, लेकिन अब यही सफर महज 20 मिनट में पूरा किया जा सकता है. चीन ने इस मेगा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2020 में की थी और इसे लगभग 6.6 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.

ज़रूर पढ़ें