MP News: ‘अगर गरीबों का घर तोड़ा तो मैं बुलडोजर के सामने खड़ा मिलूंगा’, जीतू पटवारी बोले- कलेक्टर को बता देना, Video वायरल

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अधिकारी को फोन करके कहा, 'मैंने कलेक्टर को फोन लगाया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा है. मानस भवन वाले मकान तोड़ा तो हम आपके खिलाफ खड़े हैं.'
PCC Chief Jitu Patwari called the officer regarding the demolition of houses of poor people behind Manas Bhawan.

मानस भवन के पीछे गरीबों के मकान तोड़ने को लेकर PCC चीफ जीतू पटवारी ने अधिकारी को फोन किया.

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मानस भवन के पीछे गरीबों के मकान तोड़ जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अधिकारी से बात करते हुए कहा कि अगर घर तोड़ा तो मैं बुलडोजर के सामने खड़ा मिलूंगा.

‘मकान तोड़ा तो हम खिलाफ खड़े हैं’

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अधिकारी को फोन करके कहा, ‘मैंने कलेक्टर को फोन लगाया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा है. मानस भवन वाले मकान तोड़ा तो हम आपके खिलाफ खड़े हैं. मैं खुद भी आऊंगा और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता आएंगे, बता देना. ये लोग आजादी के बाद से ही 60-70 सालों से रह रहे हैं. इस तरह अन्याय नहीं चल सकता है. किसी भी संस्था को सहायता करने के लिए इन घरों के बच्चों को बाहर नहीं कर सकते हैं.’

‘कलेक्टर और पुलिसवालों को भी बता दो’

जीतू पटवारी ने फोन पर अधिकारी से कहा, ’40-50 किलोमीटर दूर आवास उपलब्ध करवाओगे तो कैसे चलेगा. मेरा आग्रह इतना है कि इन लोगों को संतुष्ठ करने से पहले एक भी ईंट नहीं हटाओगे. कलेक्टर को भी बता दो और पुलिसवालों को भी बता दो. नहीं तो मैं यहीं खड़ा मिलूंगा और जबरदस्ती की तो हम सबको गिरफ्तार करना पड़ेगा. ये तरीका नहीं चल सकता. परीक्षा चल रही है, बच्चे बीमार हैं. ये सही तरीका नहीं है.’

वहीं कॉल कट करने के बाद जीतू पटवारी ने मौके पर मौजूद लोगों से बात की. पटवारी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा, ‘कांग्रेस के दोनों अध्यक्षों और दोनों विधायकों से बात करो. कोई भी दिक्कत हो, उन्हें यहां बुलाओ.’

ये भी पढ़ें: MP News: ‘अरे छोड़िए..तुम कभी सोच भी सकते हो’, BJP में शामिल होने वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने दिया जवाब

ज़रूर पढ़ें