Silver Rate Today: चांदी की कीमतों में तूफानी तेजी! पहली बार 2.50 लाख के पार, एक साल में 170 % रिटर्न
चांदी (फाइल फोटो)
Silver Price Hike: इन दिनों चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. आज यानी सोमवार, 29 दिसंबर, 2025 को चांदी की कीमत 6% बढ़कर ₹2,54,174 प्रति किलोग्राम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. इसकी वजह निवेशकों की मांग और वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुझान है. शुक्रवार को भी चांदी की कीमतों पर 11 हजार रुपए प्रति किलो ग्राम की तेजी आई थी.
पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी को लेकर निवेशकों ने तगड़ी रुचि दिखाई है. इसके मजबूत रिटर्न और रुझानों के चलते व्यापारियों ने जमकर खरीदारी की है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जबरदस्त उठाल देखने को मिली है. चांदी की कीमत इन दिनों सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. MCX पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के वायदा भाव में ₹14,387 या 6% की वृद्धि दर्ज की गई.
1 साल में 170 प्रतिशत का रिटर्न
चांदी ने पिछले 1 साल के अंदर करीब 170 रिटर्न दिया है, जबकि सोना में करीब 80 प्रतिशत की उछाल आई है. जिसके साथ ही सोने की कीमत 10 ग्राम की 1 लाख 40 हजार के पार चली गई है. शुक्रवार को भी सोने की कीमत पर करीब 1 प्रतिशत की तेजी आई थी. लेकिन जिस प्रकार से पिछले 1 साले से चांदी ने मार्केट में तेजी बनाई है. उस प्रकार से सोना में कभी रिटर्न नहीं मिला. इसका सबसे सोना-चांदी में तेजी की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि अब निवेशक सुरक्षित निवेश ढूंढ रहे हैं, जिसकी वजह से वे चांदी और सोना पर निवेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उन्नाव रेप केस: जेल से बाहर नहीं आएगा कुलदीप सेंगर, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले पर लगाई रोक
क्यों चांदी में आई तेजी?
चांदी में तेजी आने की सबसे बड़ी वजह है कि इंडस्ट्री में सप्लाई से ज्यादा मांग बढ़ी है. मेहता एक्विटीज (कमोडिटीज) वाइस प्रसिडेंट के मुताबिक तेजी की मुख्य वजह चीन द्वारा चांदी पर लगाया गया प्रतिबंध है. यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा. चीन, चांदी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. लेकिन इस चीन की इस पॉलिसी का ग्लोबल सप्लाई चेन पर भी असर पड़ सकता है. ऐसे में चांदी की कीमत 3 लाख रुपए प्रति किलो तक जल्द होने की संभावना जताई जा रही है.