‘तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट भी हो तो भी…’ कौन हैं MP की IPS अनु बेनीवाल? जिनके तीखे अंदाज का VIDEO हो रहा वायरल

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तैनात दंबग लेडी IPS अनु बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क पर उनका तीखा अंदाज नजर आ रहा है. वह एक शख्स से कहती हुई नजर आ रही हैं कि तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट भी हो तो भी चालान तो होगा.
ips_anu_beniwal_video_viral

IPS अनु बेनीवाल का वीडियो वायरल

Gwalior News: मध्य प्रदेश की दंबग लेडी IPS ऑफिसर अनु बेनीवाल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो ग्वालियर का है, जहां वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उनका तीखा और सख्त अंदाज देखने को मिला. वाहनों की चेकिंग के लिए खुद IPS अफसर अनु बेनीवाल खुद सड़कों पर उतरीं. जब एक कार चालक ने अपने रिश्तेदारों के रसूख दिखाया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट हो तो भी चालान तो होगा ही.

‘तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट भी हो तो भी…’

दरअसल, नए साल के सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.  शहर के सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी और पुलिसबल गाड़ियों को रोक-रोककर चेकिंग कर रही हैं. इस चेकिंग के लिए खुद IPS अफसर अनु बेनीवाल भी सड़कों पर उतरीं. इस दौरान जब एक कार चालक ने अपने रिश्तेदारों के रसूख का दिखाया तो IPS अनु बेनीवाल ने कहा- ‘तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट हो तो भी चालान तो होगा ही.’ अब उनके सख्त अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कौन हैं IPS अनु बेनीवाल?

IPS अनु बेनीवाल 2022 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं. उनका जन्म दिल्ली के पीतमपुरा में हुआ है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने फिजिक्स में बीएससी और एमएससी के साथ-साथ नैनोसाइंस में रिसर्च भी की है. वर्तमान में अनु बेनीवाल के पास एडिशनल एसपी ट्रैफिक का चार्ज है. वह अपने सख्त अंदाज और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- जल संरक्षण की जिन फोटो से मिला राष्ट्रपति सम्मान, वो निकलीं AI जनेरेटेड, जीतू पटवारी ने उठाया सवाल, अब खंडवा कलेक्टर ने दी सफाई

बता दें कि ग्वालियर मे इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान IPS अनु बेनीवाल और टीम ने 172 वाहनों पर चालान कार्रवाई कर 86 हजार से अधिक की राशि वसूली.

ज़रूर पढ़ें