LPG Price: नए साल से बढ़ सकते हैं घरेलू गैस के दाम, सरकार ने किए ये अहम बदलाव

LPG Price: नवंबर महीने में ही इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड समेत सभी तेल कंपनियों ने अमेरिका से कांट्रैक्ट पर साइन किए हैं.
LPG Price

LPG गैस सिलेंडर

LPG Price: देश में हर महीने की पहली डेट को तेल कंपनियां अपनी कीमतों पर बदलाव करती हैं. अब तो नया साल ही शुरू हो रहा है तो ऐसे में कीमतों पर भारी बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर यानी एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी पर बड़ा बदलाव होने की संभावना है. क्योंकि हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों ने अमेरिकी निर्यातकों के साथ सालाना सप्लाई कांट्रैक्ट पर साइन किए हैं. वर्तमान में गैस की सब्सिडी की गणना सऊदी प्राइस के आधार पर की जाती है, लेकिन अब अमेरिकी से आने वाली एलपीजी के बाद भारत में सब्सिडी कटौती की जा सकती है, क्योंकि इसके शिपमेंट में सऊदी से 4 गुना ज्यादा खर्च आता है.

क्यों महंगा हो सकता है एलपीजी?

सऊदी अरब की जगह अमेरिका से एलपीजी आने पर करीब 4 गुना ज्यादा लॉजिस्टिक कॉस्ट आएगी. ऐसे में अगर सरकार को आम लोगों को मौजूदा रेट पर ही गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देनी है तो अमेरिकी सप्लाई पर छूट जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होगा तो आम लोगों को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती हो सकती है. यानी अब लगभग साफ हो गया है कि एलपीजी को लेकर आम लोगों का भार बढ़ने वाला है.

अमेरिका से 1 साल के लिए हुआ कांट्रैक्ट

नवंबर महीने में ही इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड समेत सभी तेल कंपनियों ने अमेरिका से कांट्रैक्ट पर साइन किए हैं. अमेरिका से लगभग 2.2 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) एलपीजी इंपोर्ट करने के लिए यह केवल एक साल का ही कांट्रैक्ट रहेगा, जो भारत के सालाना एलपीजी इंपोर्ट का लगभग 10 फीसदी है.

ये भी पढ़ेंः BJP अध्यक्ष की चेतावनी के बाद MLA ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा? UP में ब्राह्मण विधायकों की हुई थी बैठक

कितनी है वर्तमान कीमत?

वैसे तो हर शहर की कीमत में हल्का अंतर जरूर रहता है लेकिन आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सब्सिडी के साथ 853 रुपए है. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,580.50 रुपए में मिल रहा है. इस बदलाव से सबसे बड़ा झटका उज्जवला योजना वालों को लग सकता है. मौजूदा समय में उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शनधारियों को 300 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है.

ज़रूर पढ़ें