‘मैंने तो पॉजिटिव वे में कहा था…’, ‘वनवास’ वाले बयान पर जीतू पटवारी की सफाई, बोले- मोहन सरकार के हर मंत्री का काम लूटना है
जीतू पटवारी ने कहा कि वनवास वाली बात मैंने पॉजिटिव वे में कही थी.
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के वनवास वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. जहां बीजेपी ने पटवारी के बयान पर पलटवार किया है, वहीं अब पीसीसी चीफ ने अपने बयान पर सफाई दी है. जीतू पटवारी ने बताया कि मैंने वो कोई नकारात्मकता या कुंठा में बयान नहीं दिया था.
‘मैंने तो पजिटिव वे में कहा था’
जीतू पटवारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘हमारे कार्यकर्ताओं ने कहा था कि बहुत दिन हो गए, आप इधर आए नहीं हैं. आप प्रदेश में ज्यादा रहते हैं, हमारे घर भी आइए. तो मैंने कहा था कि मैं बाहर के काम में ज्यादा रहता हूं. यहां का काम मैंने दूसरे भाइयों को सौंप रखा है. इसके बाद मैंने उनसे पॉजिटिव वे में कहा था कि मेरे पर दया करो. मैं खुद वनवास पर हूं. यहां को भी नकारात्मकता की बात नहीं है और ना ही कोई कुंठा की बात है.’
वहीं बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के तंज पर जीतू पटवारी ने कहा कि मैंने वो बयान अपने कार्यकताओं के लिए दिया था. कौन क्या कह रहा है, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
‘मुख्यमंत्री को भी अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए’
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार के 2 साल के रिपोर्ट कार्ड को लेकर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को भी अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. ये मुख्यमंत्री का दायित्व है. आधे घंटे में 40 हजार करोड़ के बजट की समीक्षा करने वाला मुख्यमंत्री क्या रिपोर्ट कार्ड देगा. अगर सही रिपोर्ट कार्ड चाहिए तो एक एजेंसी को लगाओ, और सभी मंत्रियों की वैध-अवैध संपत्ति चेक करो. रिपोर्ट कार्ड समझ में आ जाएगा. हर मंत्री का काम लूट करना है.’
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर के जश्न के लिए इंदौर पूरी तरह तैयार, 30 हजार तक मिल रहे पार्टी पैकेज, पुलिस भी रहेगी मुस्तैद