‘दिग्विजय सिंह को अपनी बुद्धि और विवेक से काम करना चाहिए’, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्यों दी कांग्रेस नेता को सलाह?

सियासी पंडितों का कहना है कि दिग्विजय सिंह कोई भी बयान ऐसे ही नहीं देते हैं. हर एक बयान के पीछे दिग्विजय सिंह की एक रणनीति होती है.
Union Minister Shivraj Singh Chouhan and Congress leader Digvijay Singh (File Photo)

केद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह(File Photo)

Shivraj Singh Chauhan on Digvijay Singh: कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह के आरएसएस और बीजेपी की तारीफ करने के बाद से ही सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता को नसीहत दे डाली है.

‘दिग्विजय सिंह अपनी बुद्धि और विवेक से काम करें’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया कि दिग्विजय सिंह आरएसएस और बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं. इसको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना है. दिग्विजय सिंह को अपनी बुद्धि और विवेक से काम करना चाहिए.’

‘ओसामा बिन लादेन की आत्मा दोजख में जार-जार हो रही होगी’

दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘दिग्विजय सिंह की बात सुनकर ओसामा बिन लादेन की आत्मा दोजख में जार-जार हो रही होगी. जाकिर नाइक अपने आप को अनाथ समझ रहा होगा. दिग्विजय सिंह और आरएसएस की तारीफ, तौबा-तौबा. 2 महीने बाद राज्यसभा के चुनाव हैं. मुझे तो लगता है कि वे कांग्रेस के हाई कमान पर दबाव बनाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.’

क्या कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए दिया बयान?

सियासी पंडितों का कहना है कि दिग्विजय सिंह कोई भी बयान ऐसे ही नहीं देते हैं. हर एक बयान के पीछे दिग्विजय सिंह की एक रणनीति होती है. विस्तार न्यूज़ के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी बताते हैं, ‘नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जाकिर नाइक की तारीफ करने वाले आरएसएस की तारीफ कैसे कर सकते हैं. राम-राम कैसे कह सकते हैं. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा जैसे लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. ये बताती है कि क्या दिग्विजय सिंह राहुल गांधी से कुछ कहना चाहते हैं.’

बता दें कि दिग्विजय सिंह के बयान के तुरंत बात ही विस्तार न्यूज़ ने खबर का विश्लेषण किया था कि दिग्विजय सिंह कुछ भी यूं ही नहीं कहते हैं. इसके बाद ही बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने भी दिग्विजय सिंह की राज्यसभा जाने की मंशा को लेकर बात की है.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 3 लोगों की मौत, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की पुष्टि

ज़रूर पढ़ें