Indore Water Crisis: दूषित पानी से अब तक 9 की मौत, CM मोहन यादव आज शाम जाएंगे इंदौर, अस्पताल में भर्ती मरीजों का जानेंगे हाल

Indore Water Crisis: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी सप्लाई होने के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले के गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शाम को इंदौर जाएंगे. वह अस्पताल में भर्ती मरीजों से हाल जानेंगे.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

Indore Water Crisis: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 35 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इन सभी का इलाज जारी है. दूषित पानी के इस मामले से न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच CM मोहन यादव ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों के खिलाफ एक्शन भी लिया है. आज शाम CM मोहन यादव इंदौर जाएंगे और मरीजों से हाल जानेंगे. इसके अलावा वह मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं. इस पूरे मामले में तीन सदस्यों की जांच समिति बनाई गई है.

इंदौर में दूषित पानी से 8 की मौत

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. CM मोहन यादव ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की है. वहीं, मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और मरीजों के इलाज के लिए पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है.

आज शाम इंदौर जाएंगे CM मोहन यादव

पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए CM मोहन यादव आज शाम इंदौर जाएंगे. वह असप्ताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जानेंगे. इसके अलावा वह मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन

इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 दिसंबर की देर रात जोनल अधिकारी शालिग्राम शितोले और प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (पीएचई) योगेश जोशी को निलंबित कर दिया है. वहीं, प्रभारी डिप्टी इंजीनियर (पीएचई) शुभम श्रीवास्तव की सेवा समाप्त कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में दिग्विजय सिंह की पदयात्रा, मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर जताएंगे विरोध

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस पूरे मामले को लेकर इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा- ‘घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इलाके में 50 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है.’ इसके अलावा लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जो 7440440511 है.

ज़रूर पढ़ें