MP News: इंदौर में दूषित पानी से मौत का मामला, प्रशासन से पहले विस्तार न्यूज़ ने की वाटर टेस्टिंग, चौंकाने वाला खुलासा
टेस्टिंग के दौरान दूषित पानी का रंग लाल हो गया.
MP News: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई 9 लोगों की मौत और सैकड़ों के बीमार होने के मामले में शासन प्रशासन द्वारा अभी तक पानी की टेस्टिंग रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन इसके पहले विस्तार न्यूज़ ने इलाके में वितरित किए गए पानी की टेस्टिंग कर दी है और इस टेस्ट की जो रिपोर्ट सामने आई है, वो चौंकाने वाली है. वाटर टेस्टिंग एक्सपर्ट ने इस पानी को जहरीला बताया है. जब इस पानी का पीएच लेवल और टीडीएस चेक किया गया तो पानी की पूरी हकीकत सामने आ गई.
बीमारों के घर पहुंची विस्तार न्यूज़ की टीम
भागीरथपुरा इलाके के पानी की क्वालिटी जांचने के लिए विस्तार न्यूज़ की टीम इलाके के ही रहने वाले विनय यादव के घर पहुंची. विनय यादव ने बताया कि पानी पीने से पिछले बुधवार उनकी 7 साल की बेटी बीमार हो गई थी, जिसे पहले वर्मा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी तबियत में कोई बदलाव नजर नहीं आया तो उसे शासकीय चाचा नेहरू अस्पताल में एडमिट किया गया. यहां 3 दिन आईसीयू में रहने के बाद उसकी तबियत में सुधार हुआ.
यहां उनके घर में पीने, खाना बनाने और अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले नर्मदा के पानी की जांच की गई. पानी को एक कांच के ग्लास में लेकर जब उसमें पीएच लेवल जांचने की किट से कुछ ड्रॉप पानी में डाली गई तो पानी का रंग लाल हो गया. यानी यह पानी पूरी तरह से जहरीला है. इसका पीएच लेवल सिर्फ 3 आया है. जबकि 7 पीएच लेवल का पानी पीने योग्य माना जाता है. वही जब इस पानी का टीडीएस यानी टोटल डिसॉल्व ऑफ सॉलिड लेवल चेक किया गया तो यह 342 पाया गया, जोकि पीने योग्य नहीं होता है. यही पानी पीकर इलाके के लोगों की जान चली गई और लोग बीमार हो गए.
मजबूत इम्यून सिस्टम वाले बच गए
यह पानी पीने से ऐसे लोगों की जान चली गई, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है. ऐसे लोग बीमार हो गए जिनका इम्यून सिस्टम थोड़ा सही था. जबकि जिनका इम्यून सिस्टम मजबूत था, वो इस पानी को पचा गए. लेकिन इस टेस्टिंग ने नगर निगम की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है. अब इलाके के लोगों की यही मांग है कि जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव ने दूषित जल से बीमार हुए लोगों का हाल जाना, कहा- सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी