‘मेरे शब्द गलत निकल गए…’ इंदौर दूषित पानी कांड में सवाल पूछने पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, अब मांगी माफी

Kailash Vijayvargiya: इंदौर में दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से लोगों की मौत का मामला देश भर में चर्चाओं में है. इस बीच इस पूरे मामले को लेकर जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए. अब वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने माफी मांगी है.
kailash_vijayvargiya

मंत्री कैलाशविजयर्गीय

Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से लोगों की मौत और बीमार होने की घटना की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मीडिया के सवाल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने माफी मांगी है.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मांगी माफी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है. दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए. इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं. लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा.’

जानें पूरा मामला

इंदौर में दूषित पानी सप्लाई से लोगों की मौत और बीमार होने के मामले में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए थे. जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा गया कि भागीरथपुरा क्षेत्र के कई मरीजों को निजी अस्पतालों को चुकाए गए बिल का भुगतान नहीं मिला है. इस इलाके के नागरिकों के लिए पीने के पानी की ठीक व्यवस्था नहीं की गई है. इस सवाल पर वह अचानक भड़क गए.

उन्होंने गुस्से में कहा- ‘ छोड़ो यार, तुम फोकट (फालतू) प्रश्न मत पूछो.’ वहीं, इस सवाल को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की बहस भी हो गई. यह तीखी बहस कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में डूबा MP, भोपाल-इंदौर ने किया ग्रैंड वेलकम, उज्जैन-ओंकारेश्वर में उमड़ी लाखों की भीड़

कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के भड़कने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की है. जीतू पटवारी ने कहा- ‘इंदौर में जहरीला पानी पीने से मौतों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है, लेकिन भाजपा नेताओं की बदतमीजी, बेशर्मी और अहंकार जस का तस बना हुआ है. और इस जहरीले पानी की जिम्मेदारी पर सवाल किया जाए तो मंत्री जी पत्रकार पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. CM मोहन यादव जी यह क्या तमाशा कर रही है आपकी सरकार और आपके मंत्री. न पीड़ितों को मुफ्च इलाज मिल रहा है, न संवेदना, ऊपर से आपके अहंकारी मंत्री अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. थोड़ी सी भी शर्म बची है तो ऐसे बदतमीज मंत्रियों से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लीजिए.’

ज़रूर पढ़ें