Indore Water Crisis: इंदौर में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत

Indore Water Crisis: इंदौर शहर में दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक शहर में दूषित पानी पीने की वजह से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है.
indore_pani

इंदौर में दूषित पानी सप्लाई

Indore Water Crisis: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. शहर में दूषित पानी पीने की वजह से अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बधुवार को एक 6 महीने के बच्चे की मौत भी इस खराब पानी की वजह से हो गई. वहीं, CM डॉ. मोहन यादव भी अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए पहुंचे और उनका हाल जाना.

दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ी

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है. बुधवार को एक 6 महीने के बच्चे की मौत भी दूषित पानी पीने की वजह से हुई.

मरीजों का हाल जानने पहुंचे CM मोहन यादव

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए CM मोहन यादव बुधवार को इंदौर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. समय पर इलाज मिलने से स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘मेरे शब्द गलत निकल गए…’ इंदौर दूषित पानी कांड में सवाल पूछने पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, अब मांगी माफी

149 मरीजों का इलाज जारी

दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से बड़ी संख्या मे लोग बीमार हुए हैं. इंदौर के 27 अलग-अलग अस्पतालों में 149 मरीजों का इलाज जारी है.

आर्थिक मदद का ऐलान और हेल्पलाइन नंबर जारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पूरे मामले में मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. साथ ही प्रभावित इलाकों में टैंकर्स से पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके साथ ही किसी भी अन्य सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7440440511 जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें