एमपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! इस साल 14000 सरकारी पदों पर होंगी भर्तियां, MPESB और MPPSC ने जारी किया कैलेंडर

MP Government Job: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग साल 2026 में 10 परीक्षाएं आयोजित करेगा. वहीं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा 16 एग्जाम कराए जाएंगे. इनमें पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य अहम पदों पर भर्ती होंगी.
The Madhya Pradesh government will conduct recruitment exams for 14,000 government posts; MPPSC and MPESB have released the calendar.

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए साल 2026 में सुनहरा मौका है. इस साल मध्य प्रदेश सरकार 14000 सरकारी पदों पर भर्ती करने जा रही है. ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी के पद भरे जाएंगे. इन पदों को भरने के लिए 22 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

MPPSC 10 परीक्षाएं आयोजित करेगा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) साल 2026 में 10 परीक्षाएं आयोजित करेगा. वहीं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा 16 एग्जाम कराए जाएंगे. इनमें पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य अहम पदों पर भर्ती होंगी. MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025, राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा) 2026, राज्य अभियांत्रकी सेवा परीक्षा, सहायक प्राध्यापक जैसी भर्ती परीक्षा होंगी.

30000 पदों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

मध्य प्रदेश सरकार एजुकेशन सेक्टर में बड़ी भर्ती करने की तैयारी में है. इस साल शिक्षक पात्रता परीक्षा (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ग-1, वर्ग-2 और वर्ग-3 के शिक्षकों के 42 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. इनमें से 30 हजार पदों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास, डेयरी और एग्रीकल्चर क्षेत्रों में डिप्लोमा और प्रशिक्षण परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Indore Water Crisis: इंदौर में दूषित पानी से मौत का आंकड़ा 14 पहुंचा, जांच रिपोर्ट में मिला जानलेवा बैक्टीरिया

राज्य सेवा परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव

MPPSC ने बुधवार (31 दिसंबर) देर रात राज्य सेवा परीक्षा-2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस बार 155 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो 2025 में 158 थी. इस बार सबसे बड़ा बदलाव निगेटिव मार्किंग को लेकर किया गया है. UPSC की तर्ज एग्जाम कराया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में एमसीक्यू होते हैं, जिनमें से एक सही आंसर चुनना होता है. पहले जहां गलत ऑप्शन पर टिक करने में मार्क्स नहीं काटे जाते थे. वहीं अब गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी.

ज़रूर पढ़ें