दंतेश्वरी मंदिर, कुटुम्बर, चित्रकोट जलप्रपात….नए साल पर बस्तर में उमड़ी लोगों की भीड़, 2026 में 20 लाख पर्यटकों के आने की संभावना

CG News: बस्तर में नए साल का धूमधाम से स्वागत किया गया.बस्तर के पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. एशिया की बड़ी और रहस्यमयी गुफाओं में शामिल कुटुमसर गुफा में नया साल मनाने देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
Chhattisgarh

CG News: बस्तर में नए साल का धूमधाम से स्वागत किया गया.बस्तर के पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. एशिया की बड़ी और रहस्यमयी गुफाओं में शामिल कुटुमसर गुफा में नया साल मनाने देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. प्रकृति की गोद में स्थित ये गुफा हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है.

कुटुमसर गुफा देखने के लिए उमड़ी भीड़

नया साल 2026 बस्तर पर्यटन के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. जहां कुटुमसर गुफा एक बार फिर एशिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अपनी पहचान मजबूत करती नजर आ रही है.नेशनल हाइवे 30 से कांगेर वैली की ओपन जिप्सी में सवार होकर घने जंगलों में कई किलोमीटर सफर करके पर्यटक गुफा तक आ रहे हैं. साथ ही गुफा के भीतर के रहस्यों को भी जाना है.

दंतेश्वरी मंदिर में लगा भक्तों का तांता

दंतेश्वरी मंदिर में सुबह करीब पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी है. नए साल में सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भक्त पूरे श्रद्धा भाव से माता के दर्शन कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है.

2026 में 20 लाख पर्यटकों के आने की संभावना

बस्तर अब तेजी से देश-विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बनता जा रहा है. 2025 में बस्तर जिले में देश-विदेश से करीब 12 लाख पर्यटक पहुंचे, जबकि 2026 में यह संख्या बढ़कर 20 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.

यह बदलाव इलाके में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, पर्यटन विकास और सरकारी‎ प्रयासों का नतीजा माना जा रहा है. बस्तर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, घने जंगलों, झरनों, गुफाओं और आदिवासी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, दंतेश्वरी मंदिर, बस्तर दशहरा, धुड़मारास गांव में बैंबू राफ्टिंग और आदिवासी हाट-बाजार पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें