MP News: इंदौर में 11 जनवरी को कांग्रेस बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक मार्च करेगी, जीतू पटवारी बोले- कैलाश विजयवर्गीय तुरंत इस्तीफा दें
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 11 जनवरी को घेराव का ऐलान किया है. पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 11 जनवरी को बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक मार्च करेगी. पटवारी ने आगे कहा कि सरकार जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है.
‘लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कैसे डराया गया, सभी ने देखा’
जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी का अहंकार पूरी दुनिया देख रही है. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, उसे कैसे डराया गया है, वो भी हमने देखा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां के प्रभारी मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया. हमने वो भी देखा है. जब लोग मर रहे थे, तो मुख्यमंत्री रेवड़ी के मजे ले रहे थे.’
‘अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो’
पीसीसी चीफ ने आगे कहा, ‘कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष है. जनता ने हमको काम दिया है, हम ईमानदारी से उसको निभाएंगे. हमने हर वार्ड में समितियां बनाई हैं, हर वार्ड में श्रद्धांजलि सभा करेंगे. नगर निगम की इस अराजकता को हम बाहर लाएंगे और जनता के बीच लेकर आएंगे. मैं जनता से प्रार्थना करता हूं कि आप हमारी आवाज बनिए. मृतकों को न्याय तभी मिलेगा, जब जिम्मेदारों को सजा मिलेगी. नगर निगम के अधिकारियों और महापौर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और कैलाश विजयवर्गीय को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: MP News: ठंड के कारण भोपाल में स्कूल का समय बदला गया, जानिए अब क्या होगी टाइमिंग?