MP News: उज्जैन में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर, तेलंगाना से दर्शन करने आए थे 7 दोस्त, ट्राले से टकराई गाड़ी

बताया जा रहा है कि मृतक तेलंगाना और कर्नाटक के रहने वाले थे. सात दोस्त बाबा महाकाल और अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया.
The accident was so severe that the vehicle full of devotees was badly crushed.

हादसा इतना भीषण था कि श्रद्धालुओं से भरी हुई गाड़ी बुरी तरह पिचक गई.

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में यात्रियों से टेंपो ट्रैक्स ट्राले से जा टकराई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि यात्री गाड़ी में 7-8 लोग सवार थे.

दर्शन के लिए तेलंगाना से निकले थे 7 दोस्त

पूरा मामला नागझिरी थाना क्षेत्र के चंदेसरा इलाके का है. यहां टेंपो ट्रैक्स के पाइप से भरे ट्राले से टकराने से हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक तेलंगाना और कर्नाटक के रहने वाले थे. सात दोस्त बाबा महाकाल और अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया.  चंदेसरा गांव के पास हाईवे पर जब सवारी गाड़ी जा रही थी, तभी आगे चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे सवारी गाड़ी ट्राले में जा घुसी, जिससे ये हादसा हो गया.

मृतकों की हुई पहचान

हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में 6 लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान बी. नरसिम्हा (20), जगन्नाथ (26) शिवा कुमार (25) शामिल हैं.

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि आज सुबह चंदेसरा क्षेत्र में टेंपो ट्रैक्स और ट्रॉली के बीच एक्सीडेंट की दुखद घटना हुई. हादसे में टेंपो ट्रैक्स में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो से तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं: MP Cabinet Decisions: बुरहानपुर को सिंचाई परियोजना की सौगात, पढ़ें मोहन कैबिनेट में किन प्रस्तावों पर लगी मुहर

ज़रूर पढ़ें