पाकिस्तान की महिला यूपी के रामपुर में सरकारी टीचर, माहिरा से बनी फरजाना, 34 साल बाद खुला राज, अब फरार

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान की नागरिकता रखने वाली एक महिला उत्तर प्रदेश के रामपुर में सरकारी नौकरी करते पकड़ी गई.
basic education department Rampur teacher fraud case

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rampur News: पाकिस्तान की नागरिकता रखने वाली एक महिला उत्तर प्रदेश के रामपुर में सरकारी नौकरी करते पकड़ी गई. यह खुलासा तब हुआ जब बेसिक शिक्षा विभाग ने उस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया और फिर बाद में बर्खास्त कर दिया. महिला की पहचान माहिरा के रूप में हुई है लेकिन वह फरजाना बनकर नौकरी कर रही थी. फिलहाल, पुलिस ने फरजाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

1979 में गई थी पाकिस्तान

जब महिला टीचर फरजाना की जांच की गई तो पता चला कि वह मूल रूप से भारतीय ही थी, लेकिन उसने अगस्त 1979 में निकाह के बाद वह पाकिस्तान चली गई और वहां की नागरिकता ग्रहण कर ली थी. बाद में किसी कारणवश पति से तलाक लेकर वह वापस भारत लौट आई. लेकिन इस दौरान उसने अपना नाम छिपाए रखा. अपना नाम माहिरा से फरजाना कर लिया.

दीर्घकालिक वीजा पर आई थी फरजाना

पाकिस्तान से वह अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ वापस रामपुर लौट आई थी. साल 1985 में उसने दोबारा रामपुर के रहने वाले सिद्दीक हसन खां से निकाह कर लिया. इस दौरान भारत में ही रहने के लिए उसने सरकार दीर्घकालिक वीजा (LTV) की सुविधा ली. बता दें,, एलटीवी पर रह रहे विदेशी नागरिक सरकारी सेवा के पात्र नहीं होते, लेकिन महिला ने अपनी विदेशी नागरिकता की बात छिपाकर धोखाधड़ी करते हुए सरकारी अधिकारियों को गुमराह किया और नौकरी कर ली.

ये भी पढ़ेंः तुर्कमान गेट पर बवाल के वक्त मौजूद थे अखिलेश के सांसद, नदवी पर भीड़ को भड़काने का आरोप

पुलिस जांच में जुटी

FIR के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग अब हर एंगल से जांच करने में जुटा है. नियुक्ति के समय दस्तावेजों के सत्यापन (Verification) में कहां और किससे चूक हुई, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की गिरफ्तारी या विभागीय कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी आरोपी फरजाना फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें