MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नहीं रुक रही बाघों की मौत, 9 दिन के अंदर 3 मृत पाए गए, 24 घंटे में 2 शव मिले

ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास से बदबू आने की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की थी. जिसके बाद जब टीम मौके पर पहुंची, तो खेत में झाड़ियों के बीच बने कुएं में बाघ का शव तैरता हुआ मिला है.
Another tiger carcass has been found in Bandhavgarh Tiger Reserve.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ का शव मिला.

MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में उपस्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है. टाईगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र में बाघ का शव कुएं में तैरता हुआ मिला है. शव से बदबू आ रही है. शव 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. 24 घंटे में दो बाघों के शव बरामद हुए हैं. इनमें 8 महीने का शावक भी शामिल है.

ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी

पूरा मामला बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के रायपुर गांव के कुदरी टोला का है. यहां ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास से बदबू आने की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की थी. जिसके बाद जब टीम मौके पर पहुंची, तो खेत में झाड़ियों के बीच बने कुएं में बाघ का शव तैरता हुआ मिला है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ के शव से काफी बदबू आ रही है. शव 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है.

मौत के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर डॉ अनुपम सहाय ने बताया, ‘इस बात की जानकारी लगते ही हमारी टीम ने पहुंचकर घेरा बंदी की जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वाड के माध्यम से पूरे स्थल की जांच करवाई गयी है. हमारी टीम ने टाइगर की बॉडी को रिकवर कर लिया है. जिसका पीएम कराने के बाद दाह संस्कार किया जाएगा. प्रथम दृष्टया बाघ की मौत कुएं में गिरने से मालूम पड़ रही है.हालांकि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही निकाला जा सकेगा कि आखिर बाघ की मौत कैसे हुई. फिलहाल वन विभाग आवश्यक कार्रवाई कर मामले की जांच कर रहा है.देखने में ऐसा लगता है कि बाघ ने शिकार की फिराक में, या अपने वन क्षेत्र से बाहर की ओर मूव किया होगा, जिससे कुएं में गिरने से इसकी मौत हो गई.

9 दिन में 3 बाघों की मौत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए साल में लगातार बाघों की मौत हो रही है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए साल में शुरुआती 9 दिनों में ही 3 बाघों की मौत हो चुकी है. इनमें 8 महीने का एक शावक भी शामिल है. बाघ की मौत कई सवाल खड़े कर रही है. क्षेत्र में बाघों के शिकार की भी आशंका है. फिलहाल वन विभाग की टीम बाघों की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा, पार्टी मेरा परिवार है’, कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर बोले जीतू पटवारी

ज़रूर पढ़ें