MP News: 14 जनवरी से शूरू होगा श्री महाकाल महोत्सव, सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, CM योगी समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
File Photo
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 14 जनवरी से पांच दिवसीय श्री महाकाल महोत्सव आयोजित होगा. इसका शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे. आयोजन के पहले दिन प्रसिद्ध पार्श्वगायक शंकर महादेवन अपने बेटों के साथ प्रस्तुति देंगे. इसमें श्रीलंका और इंडोनेशिया के कलाकार शामिल होंगे.
6 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
श्री महाकाल महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री के साहित्यिक सलाहकार और वीर भारत न्यास के सचिव श्रीराम तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि श्री महाकाल महालोक में 14 जनवरी की शाम से आयोजन शुरू होगा, जो 18 जनवरी तक चलेगा. सीएम यादव शुभारंभ करेंगे, वहीं पहले दिन प्रसिद्ध पार्श्वगायक शंकर महादेवन अपने बेटों सिद्धार्थ एवं शिवम के साथ प्रस्तुति देंगे. आयोजन इसमें शामिल होने के लिए जिन राज्यों में 12 ज्योर्तिलिंग हैं, वहां के मंदिरों के पदधारी,पंडित, पुरोहित को भी आमंत्रण भेजा है. इस महोत्सव में सीएम योगी समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
ये संस्थाएं कर रहीं आयोजन
श्रीराम तिवारी ने कहा कि महोत्सव वीर भारत न्यास, श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संस्कृति संचालनालय, जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, त्रिवेणी संग्रहालय, कृषि उद्योग विकास परिषद्, उज्जैन विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं नगर निगम उज्जैन की सहभागिता में आयोजित किया जा रहा है. संगीत, नृत्य, नाट्य और लोक परंपराओं का यह समागम देश-दुनिया के सांस्कृतिक मानचित्र पर उज्जैन को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा.
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक 30 लाख दर्शनार्थी
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन के चलते प्रतिदिन विभिन्न स्थान से कलायात्रा निकलेगी. इसमें लोक कलाकार भी भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक करीब 30 लाख दर्शनार्थी आए हैं. आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने की संभावना हैं. इस मौके पर महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: MP News: महाधिवक्ता कार्यालय में नियुक्त किए गए अधिवक्ताओं की नियुक्तियों पर सवाल, 157 सरकारी वकीलों को नोटिस