MP News: टैबलेट में फंगस के बाद अब माउथ वॉश में मिला कीड़ा, भोपाल के जेपी अस्पताल में गले का इलाज कराने पहुंचा था मरीज
भोपाल के जेपी अस्पताल में माउथ वॉश में कीड़ा मिला.
MP News: राजधानी भोपाल में जेपी अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है. जेपी अस्पताल में टैबलेट में फंगस मिलने के बाद अब माउथ वॉश में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है. लगातार अस्पताल में मरीजों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. निगरानी की कमी के कारण अस्पताल में दवाइयां की गुणवत्ता लोगों के लिए जोखिम साबित हो रही है.
गला दिखाने अस्पताल पहुंचा था मरीज
दरअसल शुक्रवार को गले में दर्द की शिकायत होने पर एक मरीज डॉक्टर को दिखाने जेपी अस्पताल पहुंचा था. मरीज ने गले में दर्द होने की शिकायत डॉक्टर से की. डॉक्टर ने मरीज की समस्या सुनकर पर्चे पर दवा लिखी. डॉक्टर ने पर्ची में दवा के साथ मरीज के लिए मेडिकेटेड माउथ वॉश लेने के लिए लिखा था. इसके बाद मरीज दवा लेने दवा काउंटर पहुंचा, जहां पर मरीज को दवा काउंटर से एक ऐसा माउथ वॉश का शीशी दिया गया जिसमें गंदगी और कीड़े दिखाई दिए.
CMHO ने जांच के आदेश दिए
मामले की शिकायत सीएमएचओ के पास पहुंचने के बाद CMHO ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं. CMHO मनीष शर्मा ने बताया कि माउथ वॉश को जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही सीसी में दिखाई दे रहे कीड़े जैसे तत्त्व की पहचान हो पाएगी, लगातार अस्पताल में दवाइयों के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल के बीच सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को दवाइयां के सप्लाई पर सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अस्पताल के दवा स्टोरेज को चेक करने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है, जो अस्पताल के दवा स्टोरेज का रेगुलर निगरानी रखेंगे.